ETV Bharat / sitara

अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'कौन बनेगा करोड़पति 11' की शूटिंग - Shah Rukh Khan

टेलीवि‍जन के बहुचर्च‍ित रिएलिटी क्व‍िज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने 11वें सीजन के साथ जल्द ही शुरू होने वाला है. शो के होस्ट और एक्टर अमिताभ बच्चन ने केबीसी सेट की तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी.

अमिताभ बच्चन ने शुरू की 'कौन बनेगा करोड़पति 11' की शूटिंग
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 3:28 PM IST

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने क्विज आधारित रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के ग्यारहवें सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है.इसकी जानकारी बिग बी ने अपने टविटर हैंडल के जरिए दी. उन्होंने केबीसी के सेट पर ली गई तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया, "इसकी शुरुआत हो चुकी है. एक और केबीसी, इसे शुरू हुए 19 साल हो गए ,11 सीजन्स और सभी दर्शकों का प्यार."

  • T 3247 - It has begun .. another KBC .. 19 years since it started .. 11 seasons .. and the love of all the viewers ..🙏🙏 pic.twitter.com/KEApOuv07T

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' ब्रिटिश कार्यक्रम 'हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलिनेयर?' पर आधारित है. अमिताभ बच्चन इसके दस सीजन्स की मेजबानी कर चुके हैं. केवल तीसरे सीजन की मेजबानी सुपरस्टार शाहरुख खान ने की थी.

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने क्विज आधारित रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के ग्यारहवें सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है.इसकी जानकारी बिग बी ने अपने टविटर हैंडल के जरिए दी. उन्होंने केबीसी के सेट पर ली गई तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया, "इसकी शुरुआत हो चुकी है. एक और केबीसी, इसे शुरू हुए 19 साल हो गए ,11 सीजन्स और सभी दर्शकों का प्यार."

  • T 3247 - It has begun .. another KBC .. 19 years since it started .. 11 seasons .. and the love of all the viewers ..🙏🙏 pic.twitter.com/KEApOuv07T

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' ब्रिटिश कार्यक्रम 'हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलिनेयर?' पर आधारित है. अमिताभ बच्चन इसके दस सीजन्स की मेजबानी कर चुके हैं. केवल तीसरे सीजन की मेजबानी सुपरस्टार शाहरुख खान ने की थी.
Intro:Body:

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने क्विज आधारित रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के ग्यारहवें सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है.

इसकी जानकारी बिग बी ने अपने टविटर हैंडल के जरिए दी. उन्होंने केबीसी के सेट पर ली गई तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया, "इसकी शुरुआत हो चुकी है. एक और केबीसी, इसे शुरू हुए 19 साल हो गए ,11 सीजन्स और सभी दर्शकों का प्यार."

बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति' ब्रिटिश कार्यक्रम 'हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलिनेयर?' पर आधारित है. अमिताभ बच्चन इसके दस सीजन्स की मेजबानी कर चुके हैं. केवल तीसरे सीजन की मेजबानी सुपरस्टार शाहरुख खान ने की थी. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.