ETV Bharat / sitara

कोरोना के बारे में बिग बी ने शेयर की गलत जानकारी, यूजर्स ने दिए जवाब तो डिलीट किया पोस्ट - अमिताभ ने कोरोना के बारे में गलत टवीट किया

पीएम मोदी के आह्वान पर कल शाम जनता कर्फ्यू के दौरान सबने ताली बजाकर कोरोना कमांडोज को सलामी दी. लेकिन इंटरनेट पर ये खबर फैल गई कि ताली बजाने से कोरोना वायरस खत्म होता है. अब ये खबर थी गलत लेकिन बिग बी ने इसके फेक होने पर ध्यान ना देते हुए ट्वीट कर दिया और आलोचनाओं का शिकार हो गए.

PC-Twitter
PC-Twitter
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 6:03 PM IST

मुंबई : रविवार को पूरा देश जनता कर्फ्यू के चलते बंद रहा. कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों को घर में रहने को कहा था और शाम 5 बजे जनता ने डॉक्टरों समेत अन्य कोरोना कमांडोज का ताली बजाकर शुक्रिया अदा किया. इसमें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी परिवार समेत शामिल हुए.

अब जब ताली बजाने के पीछे के लॉजिक की जांच पड़ताल की गई तो सोशल मीडिया पर ये खबर चल पड़ी कि ताली बजाने से कोरोना वायरस खत्म होता है. इसीलिए पीएम ने ताली बजाने को कहा था.

अब ये खबर थी गलत, लेकिन अमिताभ बच्चन ने इसके फेक होने पर ध्यान ना देते हुए और इसके पीछे की सच्चाई जाने बिना ही इसे प्रशंसकों के लिए शेयर कर दिया.

अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक सलाह दी गई है. 22 मार्च अमावस यानी महीने की सबसे काली रात है. इसमें वायरस, बैक्टीरिया, बुरी और काली शक्तियां सबसे ज्यादा ताकतवर होती हैं. शंख बजाने से वायरस कमजोर पड़ता है और कम होता है. चांद रेवती नक्षत्र में जा रहा है. इससे खून का बहाव अच्छा होता है.'

इसके साथ बिग बी ने हिंदी में लिखा, 'यह मुझे किसी ने भेजा था. नहीं पता कितना सच है.'

Big B shares idea that clapping reduces virus potency
PC-Twitter

हालांकि नेटिजंस द्वारा आलोचना किए जाने के बाद एक्टर ने पोस्ट डिलीट कर दिया.

एक यूजर ने लिखा, "मैं अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ऐसी गलत सूचना फैलाने के लिए @SrBachchan से माफी की मांग करता हूं, जिससे लाखों लोगों की जान दांव पर लगी है. #AmitabhBachchan"

एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा: "रिहाना, रयान रेनॉल्ड्स और जस्टिन टिम्बरलेक जैसी हॉलीवुड हस्तियों ने कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए लाखों का दान दिया. इस बीच अमिताभ बच्चन व्हाट्सएप पर साझा कर रहे हैं कि कैसे शोर और अमावस्या वायरस को मार सकती है. इन बॉलीवुड हस्तियों को क्या शर्म नहीं आती है."

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए शाम 5 बजे अपने परिवार संग घर की छत पर चढ़कर ताली बजाई. उन्होंने अपने वीडियो को भी ट्विटर पर शेयर किया.

  • T 3478 - Historic .. we are ONE .. and we have WON !

    “शंख बजे औ ताल बजे , औ बजी है गणपत आरती,
    अद्भुत दृश्य सुना विश्व नें
    हम उत्तम उज्ज्वल भारती“ ~ AB

    At 5pm March 22nd the entire nation came out & applauded
    NEVER SEEN ANYTHING LIKE THIS ! PROUD TO BE AN INDIAN - JAI HIND pic.twitter.com/Kb07wsVxew

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी के साथ उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक कविता भी लिखी.

मेगास्टार ने अपने प्रशंसकों के लिए एक संदेश देते हुए कहा, "प्यार .. सुरक्षित रहें सतर्क रहें .. रोकथाम करें."

Big B shares idea that clapping reduces virus potency
PC-Twitter

मुंबई : रविवार को पूरा देश जनता कर्फ्यू के चलते बंद रहा. कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों को घर में रहने को कहा था और शाम 5 बजे जनता ने डॉक्टरों समेत अन्य कोरोना कमांडोज का ताली बजाकर शुक्रिया अदा किया. इसमें बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी परिवार समेत शामिल हुए.

अब जब ताली बजाने के पीछे के लॉजिक की जांच पड़ताल की गई तो सोशल मीडिया पर ये खबर चल पड़ी कि ताली बजाने से कोरोना वायरस खत्म होता है. इसीलिए पीएम ने ताली बजाने को कहा था.

अब ये खबर थी गलत, लेकिन अमिताभ बच्चन ने इसके फेक होने पर ध्यान ना देते हुए और इसके पीछे की सच्चाई जाने बिना ही इसे प्रशंसकों के लिए शेयर कर दिया.

अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक सलाह दी गई है. 22 मार्च अमावस यानी महीने की सबसे काली रात है. इसमें वायरस, बैक्टीरिया, बुरी और काली शक्तियां सबसे ज्यादा ताकतवर होती हैं. शंख बजाने से वायरस कमजोर पड़ता है और कम होता है. चांद रेवती नक्षत्र में जा रहा है. इससे खून का बहाव अच्छा होता है.'

इसके साथ बिग बी ने हिंदी में लिखा, 'यह मुझे किसी ने भेजा था. नहीं पता कितना सच है.'

Big B shares idea that clapping reduces virus potency
PC-Twitter

हालांकि नेटिजंस द्वारा आलोचना किए जाने के बाद एक्टर ने पोस्ट डिलीट कर दिया.

एक यूजर ने लिखा, "मैं अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से ऐसी गलत सूचना फैलाने के लिए @SrBachchan से माफी की मांग करता हूं, जिससे लाखों लोगों की जान दांव पर लगी है. #AmitabhBachchan"

एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा: "रिहाना, रयान रेनॉल्ड्स और जस्टिन टिम्बरलेक जैसी हॉलीवुड हस्तियों ने कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए लाखों का दान दिया. इस बीच अमिताभ बच्चन व्हाट्सएप पर साझा कर रहे हैं कि कैसे शोर और अमावस्या वायरस को मार सकती है. इन बॉलीवुड हस्तियों को क्या शर्म नहीं आती है."

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए शाम 5 बजे अपने परिवार संग घर की छत पर चढ़कर ताली बजाई. उन्होंने अपने वीडियो को भी ट्विटर पर शेयर किया.

  • T 3478 - Historic .. we are ONE .. and we have WON !

    “शंख बजे औ ताल बजे , औ बजी है गणपत आरती,
    अद्भुत दृश्य सुना विश्व नें
    हम उत्तम उज्ज्वल भारती“ ~ AB

    At 5pm March 22nd the entire nation came out & applauded
    NEVER SEEN ANYTHING LIKE THIS ! PROUD TO BE AN INDIAN - JAI HIND pic.twitter.com/Kb07wsVxew

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी के साथ उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक कविता भी लिखी.

मेगास्टार ने अपने प्रशंसकों के लिए एक संदेश देते हुए कहा, "प्यार .. सुरक्षित रहें सतर्क रहें .. रोकथाम करें."

Big B shares idea that clapping reduces virus potency
PC-Twitter
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.