ETV Bharat / sitara

बिग बी ने कोविड योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पिता की कविता का पाठ किया - अमिताभ बच्चन लेटेस्ट न्यूज

देश महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है, कोविड योद्धा लोगों की सेवा में दिन-रात एक कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अमिताभ बच्चन ने अपने पिता, दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई एक हिंदी कविता का पाठ किया है. बिग बी ने कविता का पाठ करते हुए वीडियो को ट्वीट किया है.

Big B recites father's poem to encourage Covid warriors
बिग बी ने कोविड योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पिता की कविता का पाठ किया
author img

By

Published : May 11, 2021, 7:23 PM IST

Updated : May 12, 2021, 11:22 AM IST

मुंबई : अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को भारत में घातक कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लड़ रहे कोविड योद्धाओं को सोशल मीडिया पर प्रोत्साहित किया.

बिग बी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह अपने पिता, दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई एक हिंदी कविता का पाठ कर रहे हैं. कविता एक व्यक्ति को एक युद्ध के दौरान कभी हार न मानने, अपनी पूरी ताकत से लड़ने और बीच में कभी न झुकने या रोकने के लिए प्रोत्साहित करती है.

पढ़ें : परमार्थ कार्यों को लेकर अनुचित टिप्पणियों का अमिताभ ने ब्लॉग लिखकर दिया जवाब

कविता का पाठ करने के बाद, बच्चन वीडियो में कहते हैं, 'मेरे पिता डॉ हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखे गए ये शब्द एक स्पष्ट आह्वान है, जो हमें कभी हार न मानने की याद दिलाता है. वे उस समय लिखे गए थे जब देश एक अलग संकट और चुनौती का सामना कर रहा था. लेकिन आज भी, वे प्रतिध्वनित करते हैं. मेरा मानना है कि ये शब्द कोविड योद्धाओं की भावना का जश्न मनाते हैं. हमारे फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, जो हम सभी जानते हैं, हम सभी के लिए इतना बलिदान कर रहे हैं. यह समय है कि हम उनका समर्थन करें और कोविड के खिलाफ लड़ाई में उनकी मदद करें. यह हमारी लड़ाई है. हम सभी जो कुछ भी कर सकते हैं, उसमें योगदान दे. हम सभी को भारत के लिए एकजुट होना चाहिए.'

उनका संदेश ऐसे समय में आया है जब राष्ट्र हर दिन पॉजिटिव मामलों की बढ़ती संख्या और महामारी का सामना कर रहे कई राज्यों के साथ महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को भारत में घातक कोरोना वायरस की दूसरी लहर से लड़ रहे कोविड योद्धाओं को सोशल मीडिया पर प्रोत्साहित किया.

बिग बी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह अपने पिता, दिवंगत कवि हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखी गई एक हिंदी कविता का पाठ कर रहे हैं. कविता एक व्यक्ति को एक युद्ध के दौरान कभी हार न मानने, अपनी पूरी ताकत से लड़ने और बीच में कभी न झुकने या रोकने के लिए प्रोत्साहित करती है.

पढ़ें : परमार्थ कार्यों को लेकर अनुचित टिप्पणियों का अमिताभ ने ब्लॉग लिखकर दिया जवाब

कविता का पाठ करने के बाद, बच्चन वीडियो में कहते हैं, 'मेरे पिता डॉ हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखे गए ये शब्द एक स्पष्ट आह्वान है, जो हमें कभी हार न मानने की याद दिलाता है. वे उस समय लिखे गए थे जब देश एक अलग संकट और चुनौती का सामना कर रहा था. लेकिन आज भी, वे प्रतिध्वनित करते हैं. मेरा मानना है कि ये शब्द कोविड योद्धाओं की भावना का जश्न मनाते हैं. हमारे फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, जो हम सभी जानते हैं, हम सभी के लिए इतना बलिदान कर रहे हैं. यह समय है कि हम उनका समर्थन करें और कोविड के खिलाफ लड़ाई में उनकी मदद करें. यह हमारी लड़ाई है. हम सभी जो कुछ भी कर सकते हैं, उसमें योगदान दे. हम सभी को भारत के लिए एकजुट होना चाहिए.'

उनका संदेश ऐसे समय में आया है जब राष्ट्र हर दिन पॉजिटिव मामलों की बढ़ती संख्या और महामारी का सामना कर रहे कई राज्यों के साथ महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है.

(इनपुट - आईएएनएस)

Last Updated : May 12, 2021, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.