मुंबईः दुनिया में कोरोना वायरस महामारी अपना प्रभाव दिन पर दिन बढ़ाती जा रही है और इस समय सभी सेलेब्स लोगों को इससे सावधान करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन, रजीनकांत, चिंरजीवी, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर और आलिया समेत कई स्टार्स ने साथ मिलकर कोविड-19 के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए शॉर्ट फिल्म बनाई है, जिसका टाइटल फैमिली है.
प्रसून पांडे ने बिग बी के साथ कोलौबोरेशन में इस फिल्म को निर्मित और निर्देशित किया है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे घर पर रहना, सुरक्षित रहना, स्वच्छता बनाए रखना, घर से काम करना और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना किसी को भी इस समय में अपनाना चाहिए.
फैमिली का टीवी पर सोमवार की रात 9 बजे प्रसारण होगा.
-
A unique visual experience awaits you. Something that is being attempted for the very first time. To know more, tune-in to SONY Pictures Networks channels, on Monday, 6th April, at 9 PM @SrBachchan @priyankachopra @aliaa08 @Mohanlal @sonalikulkarni @prosenjitbumba @diljitdosanjh pic.twitter.com/aDbZMmD4z1
— SonyTV (@SonyTV) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A unique visual experience awaits you. Something that is being attempted for the very first time. To know more, tune-in to SONY Pictures Networks channels, on Monday, 6th April, at 9 PM @SrBachchan @priyankachopra @aliaa08 @Mohanlal @sonalikulkarni @prosenjitbumba @diljitdosanjh pic.twitter.com/aDbZMmD4z1
— SonyTV (@SonyTV) April 5, 2020A unique visual experience awaits you. Something that is being attempted for the very first time. To know more, tune-in to SONY Pictures Networks channels, on Monday, 6th April, at 9 PM @SrBachchan @priyankachopra @aliaa08 @Mohanlal @sonalikulkarni @prosenjitbumba @diljitdosanjh pic.twitter.com/aDbZMmD4z1
— SonyTV (@SonyTV) April 5, 2020
इसी के साथ बिग बी के निर्देशन में शुरु हुआ 'वी आर वन' नामक इनिशिएटिव जिसे टीवी नेटवर्क ने फंड किया है, उसका मकसद देश के 1 लाख परिवारों को महीने का राशन पहुंचाना है.
इस शॉर्ट फिल्म से पहले भी कई सेलिब्रिटी रचनात्मकता का इस्तेमाल करके लोगों को सेल्फ-क्वारंटाइन और आइसोलेशन का महत्व समझा चुके हैं.
पढ़ें- रकुल ने की गरीबों की मदद, माता-पिता संग मिलकर 200 परिवारों को खिला रही हैं घर का खाना
वरुण, कार्तिक और कुणाल खेमू ने रैप गाया तो शान और लेजेंड गायक हरिहरण ने कोरोना सॉन्ग के जरिए लोगों को सावधान किया.
इनके अलावा शाहरुख खान, सलमान खान और यामी गौतम आदि सेलेब्स भी लगातार लोगों को वीडियो साझा करके सोशल डिस्टैंसिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस)