ETV Bharat / sitara

बिग बी, रजनीकांत, प्रियंका लेकर आ रहे हैं कोरोना पर शॉर्ट फिल्म 'फैमिली', बताएंगे सोशल डिस्टैंसिंग की अहमियत - कोरोना वायरस शॉर्ट फिल्म फैमिली

कई सेलेब्स ने साथ मिलकर कोरोना वायरस महामारी पर शॉर्ट फिल्म 'फैमिली' बनाई है. इनमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और प्रियंका चोपड़ा आदि शामिल हैं. फिल्म में बताया जाएगा कि क्यूं इस समय में लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन सख्ती से करना चाहिए.

ETVbharat
बिग बी, रजनीकांत, प्रियंका लेकर आ रहे हैं कोरोना पर शॉर्ट फिल्म 'फैमिली'
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 8:40 PM IST

मुंबईः दुनिया में कोरोना वायरस महामारी अपना प्रभाव दिन पर दिन बढ़ाती जा रही है और इस समय सभी सेलेब्स लोगों को इससे सावधान करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन, रजीनकांत, चिंरजीवी, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर और आलिया समेत कई स्टार्स ने साथ मिलकर कोविड-19 के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए शॉर्ट फिल्म बनाई है, जिसका टाइटल फैमिली है.

प्रसून पांडे ने बिग बी के साथ कोलौबोरेशन में इस फिल्म को निर्मित और निर्देशित किया है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे घर पर रहना, सुरक्षित रहना, स्वच्छता बनाए रखना, घर से काम करना और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना किसी को भी इस समय में अपनाना चाहिए.

फैमिली का टीवी पर सोमवार की रात 9 बजे प्रसारण होगा.

इसी के साथ बिग बी के निर्देशन में शुरु हुआ 'वी आर वन' नामक इनिशिएटिव जिसे टीवी नेटवर्क ने फंड किया है, उसका मकसद देश के 1 लाख परिवारों को महीने का राशन पहुंचाना है.

इस शॉर्ट फिल्म से पहले भी कई सेलिब्रिटी रचनात्मकता का इस्तेमाल करके लोगों को सेल्फ-क्वारंटाइन और आइसोलेशन का महत्व समझा चुके हैं.

पढ़ें- रकुल ने की गरीबों की मदद, माता-पिता संग मिलकर 200 परिवारों को खिला रही हैं घर का खाना

वरुण, कार्तिक और कुणाल खेमू ने रैप गाया तो शान और लेजेंड गायक हरिहरण ने कोरोना सॉन्ग के जरिए लोगों को सावधान किया.

इनके अलावा शाहरुख खान, सलमान खान और यामी गौतम आदि सेलेब्स भी लगातार लोगों को वीडियो साझा करके सोशल डिस्टैंसिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः दुनिया में कोरोना वायरस महामारी अपना प्रभाव दिन पर दिन बढ़ाती जा रही है और इस समय सभी सेलेब्स लोगों को इससे सावधान करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन, रजीनकांत, चिंरजीवी, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर और आलिया समेत कई स्टार्स ने साथ मिलकर कोविड-19 के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए शॉर्ट फिल्म बनाई है, जिसका टाइटल फैमिली है.

प्रसून पांडे ने बिग बी के साथ कोलौबोरेशन में इस फिल्म को निर्मित और निर्देशित किया है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे घर पर रहना, सुरक्षित रहना, स्वच्छता बनाए रखना, घर से काम करना और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना किसी को भी इस समय में अपनाना चाहिए.

फैमिली का टीवी पर सोमवार की रात 9 बजे प्रसारण होगा.

इसी के साथ बिग बी के निर्देशन में शुरु हुआ 'वी आर वन' नामक इनिशिएटिव जिसे टीवी नेटवर्क ने फंड किया है, उसका मकसद देश के 1 लाख परिवारों को महीने का राशन पहुंचाना है.

इस शॉर्ट फिल्म से पहले भी कई सेलिब्रिटी रचनात्मकता का इस्तेमाल करके लोगों को सेल्फ-क्वारंटाइन और आइसोलेशन का महत्व समझा चुके हैं.

पढ़ें- रकुल ने की गरीबों की मदद, माता-पिता संग मिलकर 200 परिवारों को खिला रही हैं घर का खाना

वरुण, कार्तिक और कुणाल खेमू ने रैप गाया तो शान और लेजेंड गायक हरिहरण ने कोरोना सॉन्ग के जरिए लोगों को सावधान किया.

इनके अलावा शाहरुख खान, सलमान खान और यामी गौतम आदि सेलेब्स भी लगातार लोगों को वीडियो साझा करके सोशल डिस्टैंसिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.