ETV Bharat / sitara

अमिताभ ने शेयर किया ऐसा जोक, आपको आ जाएगी बचपन की याद - अमिताभ जोक

बिग बी ने ट्विटर पर जोक के स्क्रीनशॉट को साझा किया. जिसे उनके फैंस द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है.

Big B post joke for 3G and 4G connection
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 9:25 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:18 PM IST

:मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने 3जी, 4जी कनेक्शन पर मजाक करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि 3जी, 4जी नहीं, केवल गुरुजी और पिताजी.

बिग बी ने लिखा, "हमारे समय में 3जी, 4जी, 5जी नहीं होते थे..सिर्फ गुरुजी, पिताजी, माताजी होते थे.. एक ही थप्पड़ में नेटवर्क आ जाता था."

ट्विटर पर जोक के स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "यह उचित हो सकता है."

बिग बी के इस मजाक पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं.एक यूजर ने लिखा, "क्या बात कह दी सर."दूसरे यूजर ने लिखा, "बिल्कुल सही."बता दें कि अमिताभ 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इसी के साथ वह 'ब्रह्मास्त्र','गुलाबो सिताबो' और 'चेहरे' फिल्म में भी काम कर रहे हैं.इसके अलावा, भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए, बिग बी को जल्द ही प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

:मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने 3जी, 4जी कनेक्शन पर मजाक करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि 3जी, 4जी नहीं, केवल गुरुजी और पिताजी.

बिग बी ने लिखा, "हमारे समय में 3जी, 4जी, 5जी नहीं होते थे..सिर्फ गुरुजी, पिताजी, माताजी होते थे.. एक ही थप्पड़ में नेटवर्क आ जाता था."

ट्विटर पर जोक के स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "यह उचित हो सकता है."

बिग बी के इस मजाक पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं.एक यूजर ने लिखा, "क्या बात कह दी सर."दूसरे यूजर ने लिखा, "बिल्कुल सही."बता दें कि अमिताभ 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इसी के साथ वह 'ब्रह्मास्त्र','गुलाबो सिताबो' और 'चेहरे' फिल्म में भी काम कर रहे हैं.इसके अलावा, भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए, बिग बी को जल्द ही प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
Intro:Body:

मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने 3जी, 4जी कनेक्शन पर मजाक करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि 3जी, 4जी नहीं, केवल गुरुजी और पिताजी.

बिग बी ने लिखा, "हमारे समय में 3जी, 4जी, 5जी नहीं होते थे..सिर्फ गुरुजी, पिताजी, माताजी होते थे.. एक ही थप्पड़ में नेटवर्क आ जाता था."

ट्विटर पर जोक के स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "यह उचित हो सकता है."

बिग बी के इस मजाक पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं.

एक यूजर ने लिखा, "क्या बात कह दी सर."

दूसरे यूजर ने लिखा, "बिल्कुल सही."

बता दें कि अमिताभ 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इसी के साथ वह 'ब्रह्मास्त्र','गुलाबो सिताबो' और 'चेहरे' फिल्म में भी काम कर रहे हैं.

इसके अलावा, भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए, बिग बी को जल्द ही प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.