ETV Bharat / sitara

बिग बी ने 60 सेलेब्स के साथ मिलकर कहा- 'वक्त ही तो है, गुजर जाएगा' - नया मोटिवेशनल गाना गुजर जाएगा

अमिताभ बच्चन और 60 से ज्यादा सेलिब्रिटीज ने मिलकर गुजर जाएगा वीडियो बनाया, यह एक नया गाना है जो चल रहे कोविड-19 महामारी के बीच पॉजिविटी फैलाने की एक कोशिश है.

amitabh bachchan track guzar jayega, ETVbharat
बिग बी ने 60 सेलेब्स के साथ मिलकर कहा- 'वक्त ही तो है, गुजर जाएगा'
author img

By

Published : May 11, 2020, 3:14 PM IST

मुंबईः अमिताभ बच्चन से लेकर सनी लियोनी, सानिया मिर्जा से लिएंडर पेस, महेश भूपति, बाइचूंग भूटिया और विजेंद्र सिंह तक, अलग-अलग क्षेत्रों के करीब 60 सेलिब्रिटीज ने मिलकर गुजर जाएगा वीडियो बनाया. इस नए ट्रैक के जरिए महामारी के दौरान पॉजिटिविटी फैलाने की कोशिश की गई है.

सुशील कुमार, दीपा मलिक, अंजुम चोपड़ा, कपिल शर्मा और मनोज बाजपेयी को भी इसमें फीचर किया गया है. इनके अलावा सोनू निगम, श्रेया घोषाल, अनन्या बिड़ला, कैलाश खेर, शान, जावेद अली, ज्योति नूरान, अखिल सचदेवा, हंस राज हंस, बाबुल सुप्रियो, रिचा शर्मा और विपिन अनेजा जैसे सिंगर्स ने भी इस वीडियो को बनाने में साथ दिया है.

यह वीडियो प्रभुदयाल गुप्ता और जय वर्मा के दिमाग की उपज है. जाजिम शर्मा ने इसे कंपोज किया है और सिद्धांत कौशल इसके लेखक हैं.

बिग बी ने एंथम सॉन्ग को नरेट (प्रस्तुत) भी किया है.

श्रेया ने इस बारे में कहा, 'बतौर नरेटर बच्चन सर की आवाज शुरू होती है, 'वक्त ही तो है, गुजर जाएगा.' इसमें बहुत सारी भावनाएं और अहसास है कि अंधेरी रात के बाद हमेशा सुनहरा सूरज उगता है. मैं इस गाने का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं कि हम इस अहम बात को बताने के लिए साथ आए.'

सनी लियोनी ने कहा, 'यह मुश्किल समय है, लेकिन हम सब सॉन्ग 'गुजर जाएगा' के जरिए सभी में उम्मीद भरने के लिए एक साथ आए हैं. हम सब इसमें एक साथ हैं, और यह गुजर जाएगा. घर पर रहें सुरक्षित रहें.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- Birthday Special : अपनी अदाओं से दीवाना बनाने वाली अदा ने बॉलीवुड में इन फिल्मों से छोड़ी छाप...

गुजर जाएगा का टीजर सामने आया है, यह गाना सोमवार को ही रिलीज होने वाला है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः अमिताभ बच्चन से लेकर सनी लियोनी, सानिया मिर्जा से लिएंडर पेस, महेश भूपति, बाइचूंग भूटिया और विजेंद्र सिंह तक, अलग-अलग क्षेत्रों के करीब 60 सेलिब्रिटीज ने मिलकर गुजर जाएगा वीडियो बनाया. इस नए ट्रैक के जरिए महामारी के दौरान पॉजिटिविटी फैलाने की कोशिश की गई है.

सुशील कुमार, दीपा मलिक, अंजुम चोपड़ा, कपिल शर्मा और मनोज बाजपेयी को भी इसमें फीचर किया गया है. इनके अलावा सोनू निगम, श्रेया घोषाल, अनन्या बिड़ला, कैलाश खेर, शान, जावेद अली, ज्योति नूरान, अखिल सचदेवा, हंस राज हंस, बाबुल सुप्रियो, रिचा शर्मा और विपिन अनेजा जैसे सिंगर्स ने भी इस वीडियो को बनाने में साथ दिया है.

यह वीडियो प्रभुदयाल गुप्ता और जय वर्मा के दिमाग की उपज है. जाजिम शर्मा ने इसे कंपोज किया है और सिद्धांत कौशल इसके लेखक हैं.

बिग बी ने एंथम सॉन्ग को नरेट (प्रस्तुत) भी किया है.

श्रेया ने इस बारे में कहा, 'बतौर नरेटर बच्चन सर की आवाज शुरू होती है, 'वक्त ही तो है, गुजर जाएगा.' इसमें बहुत सारी भावनाएं और अहसास है कि अंधेरी रात के बाद हमेशा सुनहरा सूरज उगता है. मैं इस गाने का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं कि हम इस अहम बात को बताने के लिए साथ आए.'

सनी लियोनी ने कहा, 'यह मुश्किल समय है, लेकिन हम सब सॉन्ग 'गुजर जाएगा' के जरिए सभी में उम्मीद भरने के लिए एक साथ आए हैं. हम सब इसमें एक साथ हैं, और यह गुजर जाएगा. घर पर रहें सुरक्षित रहें.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पढ़ें- Birthday Special : अपनी अदाओं से दीवाना बनाने वाली अदा ने बॉलीवुड में इन फिल्मों से छोड़ी छाप...

गुजर जाएगा का टीजर सामने आया है, यह गाना सोमवार को ही रिलीज होने वाला है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.