मुंबईः अभिनेत्री भूमि पेडनेकर एक बार फिर आने वाली फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने को तैयार हैं.
'शुभ मंगल सावधान' जैसी पावरपैक फिल्म साथ में करने के बाद, भूमि और आयुष्मान की जोड़ी फिल्म सीरीज के दूसरे पार्ट में भी नजर आएगी.
दूसरे पार्ट में, भूमि स्पेशल अपीयरेंस कर रही हैं जो कि पहली वाली फिल्म से बिलकुल अलग है
फिल्म के बारे में बाद करते हुए, फिल्म के निर्माता आनंद एल. रॉय ने कहा, 'भूमि शुभ मंगल ज्यादा सावधान परिवार का हिस्सा है और हम उनके बिना शुभ मंगल ज्यादा सावधान को सोच भी नहीं सकते थे. उनका फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस है और हम बेहद खुश हैं कि वह इसके लिए राजी हो गई हैं.'
पढ़ें- मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ शेयर की तस्वीर, जमकर किया गया ट्रोल
इसी बात में, निर्माता भूषण कुमार ने भी जोड़ा, 'हम इस बात से खुश हैं कि भूमि ने बतौर स्पेशल अपीयरेंस फिल्म की कास्ट में शामिल हो गई हैं. भूमि के जुड़ने से स्टोरीलाइन में भी एक और पहलू जुड़ गया है, वह बहुत अच्छी एक्टर है और मुझे खुशी है कि वह हमारी फिल्म का हिस्सा है.'
भूमि ने अपने रोल के लिए वाराणसी में दो दिन से ज्यादा की शूटिंग की है.
फैमिली एंटरटेनर के नाम से प्रस्तुत की जाने वाली फिल्म में प्यार, रिलेशनशिप्स, होमोसेक्सुएलिटी आदि जैसी भावनाओं को स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव, जीतेंद्र कुमार और मानवी गागरू भी अहम रोल्स में हैं. फिल्म को सह-निर्मित किया जा रहा है भूषण कुमार की टी-सीरीज और आनंद एल. रॉय की येलो कलर प्रोडक्शन के द्वारा.
-
First glimpse... #BhumiPednekar makes a special appearance in #ShubhMangalZyadaSaavdhan... Stars #AyushmannKhurrana... Directed by Hitesh Kewalya... Produced by Bhushan Kumar and Aanand L Rai... 21 Feb 2020 release. pic.twitter.com/jgI2EE1ZEg
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">First glimpse... #BhumiPednekar makes a special appearance in #ShubhMangalZyadaSaavdhan... Stars #AyushmannKhurrana... Directed by Hitesh Kewalya... Produced by Bhushan Kumar and Aanand L Rai... 21 Feb 2020 release. pic.twitter.com/jgI2EE1ZEg
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2020First glimpse... #BhumiPednekar makes a special appearance in #ShubhMangalZyadaSaavdhan... Stars #AyushmannKhurrana... Directed by Hitesh Kewalya... Produced by Bhushan Kumar and Aanand L Rai... 21 Feb 2020 release. pic.twitter.com/jgI2EE1ZEg
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2020