ETV Bharat / sitara

दुर्गावती की शूटिंग शुरू, भूमि ने शेयर की तस्वीर - दुर्गावती की शूटिंग शुरू

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर स्टारर आगामी थ्रिलर फिल्म 'दुर्गावती' के निर्माताओं ने आज फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी.

ETVbharat
दुर्गावती की शूटिंग शुरू, भूमि ने शेयर की तस्वीर
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 2:59 AM IST

मुंबईः भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह मां दुर्गा की मूर्ति के पास बैठीं हाथ जोड़कर उनकी पूजा कर रही हैं और दुर्गा देवी के चरणों में आगामी थ्रिलर फिल्म 'दुर्गादेवी' का क्लैपबोर्ड रखा हुआ है.

अभिनेत्री ने फोटो शेयर करने के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी भी दी. भूमि ने पोस्ट में लिखा, 'इनके आशीर्वाद के साथ हमने #दुर्गावती को शुरू किया है. मैंने अपने करियर की सबसे खास फिल्म शुरू की है तो आप सबके प्यार और सपोर्ट की जरूरत है.'

अभिनेत्री ने अक्षय कुमार को भी अपनी पोस्ट में शुक्रिया कहा और लिखा, '@akshaykumar सर आपका शुक्रिया, मैं मजबूती से ऊंचाई पर खड़े रहने को तैयार हूं. #अशोक जी सर @mahieg चलो इसे पूरा करते हैं. @bhushankumar @tseries.'

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी यही तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए 'दुर्गावती' की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी.

पढ़ें- निर्भया केस : इंदिरा जयसिंह की अपील पर भड़कीं कंगना, सुनाई खरी-खोटी

इससे पहले अभिनेत्री ने बुधवार को 'दुर्गावती' के स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के बारे में जानकारी साझा की थी. उस पोस्ट में भूमि ने फोटो भी शेयर किया था, जिसमें फिल्म की स्क्रिप्ट और साथ में ब्लैक टी भी नजर आ रही है.

अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा था, 'चलो शुरू करते हैं... #नई शुरूआत #दुर्गावती #चंचल चौहान #भोपाल #आभार.'

रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी फिल्म तेलुगू हॉरर हिट 'भागमती' की स्टोरीलाइन से प्रेरित है.

आखिरी बार 'पति पत्नी और वो' में नजर आई भूमि इस साल दो और फिल्मों-- 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' और 'भूतः पार्ट वनः द हॉंटेड शिप' में भी नजर आने वाली हैं.इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह मां दुर्गा की मूर्ति के पास बैठीं हाथ जोड़कर उनकी पूजा कर रही हैं और दुर्गा देवी के चरणों में आगामी थ्रिलर फिल्म 'दुर्गादेवी' का क्लैपबोर्ड रखा हुआ है.

अभिनेत्री ने फोटो शेयर करने के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी भी दी. भूमि ने पोस्ट में लिखा, 'इनके आशीर्वाद के साथ हमने #दुर्गावती को शुरू किया है. मैंने अपने करियर की सबसे खास फिल्म शुरू की है तो आप सबके प्यार और सपोर्ट की जरूरत है.'

अभिनेत्री ने अक्षय कुमार को भी अपनी पोस्ट में शुक्रिया कहा और लिखा, '@akshaykumar सर आपका शुक्रिया, मैं मजबूती से ऊंचाई पर खड़े रहने को तैयार हूं. #अशोक जी सर @mahieg चलो इसे पूरा करते हैं. @bhushankumar @tseries.'

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी यही तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए 'दुर्गावती' की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी.

पढ़ें- निर्भया केस : इंदिरा जयसिंह की अपील पर भड़कीं कंगना, सुनाई खरी-खोटी

इससे पहले अभिनेत्री ने बुधवार को 'दुर्गावती' के स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के बारे में जानकारी साझा की थी. उस पोस्ट में भूमि ने फोटो भी शेयर किया था, जिसमें फिल्म की स्क्रिप्ट और साथ में ब्लैक टी भी नजर आ रही है.

अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा था, 'चलो शुरू करते हैं... #नई शुरूआत #दुर्गावती #चंचल चौहान #भोपाल #आभार.'

रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी फिल्म तेलुगू हॉरर हिट 'भागमती' की स्टोरीलाइन से प्रेरित है.

आखिरी बार 'पति पत्नी और वो' में नजर आई भूमि इस साल दो और फिल्मों-- 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' और 'भूतः पार्ट वनः द हॉंटेड शिप' में भी नजर आने वाली हैं.इनपुट्स- एएनआई
Intro:Body:

दुर्गावती की शूटिंग शुरू, भूमि ने शेयर की तस्वीर

मुंबईः भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें वह मां दुर्गा की मूर्ति के पास बैठी हाथ जोड़कर उनकी पूजा कर रही हैं और दुर्गा देवी के चरणों में आगामी थ्रिलर फिल्म 'दुर्गादेवी' का क्लैपबोर्ड रखा हुआ है.

अभिनेत्री ने फोटो शेयर करने के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी भी दी. भूमि ने पोस्ट में लिखा, 'इनके आशीर्वाद के साथ हमनें #दुर्गावती को शुरू किया है. मैंने अपने करियर की सबसे खास फिल्म शुरू की है तो आप सबके प्यार और सपोर्ट की जरूरत है.'

अभिनेत्री ने अक्षय कुमार को भी अपनी पोस्ट में शुक्रिया कहा और लिखा, '@akshaykumar सर आपका शुक्रिया, मैं मजबूत और ऊंची बनकर खड़े रहने को तैयार हूं. #अशोक जी सर @mahieg चलो इसे पूरा करते हैं. @bhushankumar @tseries.'

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी यही तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए 'दुर्गावती' की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी.

इससे पहले अभिनेत्री ने बुधवार को 'दुर्गावती' के स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के बारे में जानकारी साझा की थी. उस पोस्ट में भूमि ने फोटो भी शेयर की थी जिसमें फिल्म की स्क्रिप्ट और साथ में ब्लैक टी भी नजर आ रही है.

अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा था, 'चलो शुरू करते हैं... #नई शुरूआत #दुर्गावती #चंचल चौहान #भोपाल #आभार.'

रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी फिल्म तेलुगू हॉरर हिट 'भागमती' की स्टोरीलाइन से प्रेरित है.

आखिरी बार 'पति पत्नी और वो' में नजर आई भूमि इस साल दो और फिल्मों-- 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' और 'भूतः पार्ट वनः द हॉंटेड शिप' में भी नजर आने वाली हैं.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 2:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.