ETV Bharat / sitara

Bhola Shankar First Look: चिरंजीवी स्टारर फिल्म 'भोला शंकर' का फर्स्ट लुक आया सामने - भोला शंकर का फर्स्ट लुक

Bhola Shankar First Look: फिल्म के फर्स्ट लुक में चिरंजीवी जीप पर बैठे अपनी अंगुली में भोलेनाथ के त्रिशूल का छल्ला घूमाते दिखे रहे हैं.

Bhola Shankar First Look
चिरंजीवी
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 9:31 AM IST

हैदराबाद : तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी की अगली फिल्म 'भोला शंकर' का मंगलवार को महाशिवारात्रि के मौके पर फर्स्ट लुक टीजर जारी हो गया है. टीजर में एक्टर चिरंजीवी का माचोमैन लुक देखने को मिल रहा है. इससे पहले दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी के 66वें जन्मदिन के मौके पर ट्वीट कर फिल्म के नाम की घोषणा की गई थी. एक्टर महेश बाबू ने टि्वटर पर फिल्म का एक छोटा सा टीजर भी जारी किया था.

फिल्म के फर्स्ट लुक में चिरंजीवी जीप पर बैठे अपनी अंगुली में भोलेनाथ के त्रिशूल का छल्ला घूमाते दिखे रहे हैं. बता दें, 'भोला शंकर' का निर्देशन मेहर रमेश के हाथों में हैं, जिन्हें 2009 में आई एक्शन फिल्म 'बिल्ला' और कन्नड़ फिल्म 'वीरा कन्नडिगा' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. फिल्म का निर्माण अनिल सुंकारा की कंपनी ए के इंटरटेनमेंट कर रही है.

इससे पहले साउथ एक्टर महेश बाबू ने चिरंजीवी के 66वें बर्थडे पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर लिखा था, 'जन्मदिन मुबारक चिरंजीवी सर, आपकी फिल्म के शीर्षक की घोषणा करने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. भोला शंकर का निर्देशन मेरे अच्छे दोस्त मेहर रमेश करेंगे जबकि इसका निर्माण मेरे पसंदीदा निर्माता अनिल सुनकारा करेंगे. आने वाला वर्ष आपके लिए बेहतर स्वास्थ्य और सफलता लेकर आए. आपको शुभकामनाएं सर'.

'भोला शंकर' में चिरंजीवी के अलावा अभिनेत्री कीर्ति सुरेश भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी. कीर्ति ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह चिरंजीवी को राखी बांधती हुई दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढे़ं : प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' की सामने आई नई रिलीज डेट, इस दिन लगेगी पर्दे पर

हैदराबाद : तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी की अगली फिल्म 'भोला शंकर' का मंगलवार को महाशिवारात्रि के मौके पर फर्स्ट लुक टीजर जारी हो गया है. टीजर में एक्टर चिरंजीवी का माचोमैन लुक देखने को मिल रहा है. इससे पहले दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी के 66वें जन्मदिन के मौके पर ट्वीट कर फिल्म के नाम की घोषणा की गई थी. एक्टर महेश बाबू ने टि्वटर पर फिल्म का एक छोटा सा टीजर भी जारी किया था.

फिल्म के फर्स्ट लुक में चिरंजीवी जीप पर बैठे अपनी अंगुली में भोलेनाथ के त्रिशूल का छल्ला घूमाते दिखे रहे हैं. बता दें, 'भोला शंकर' का निर्देशन मेहर रमेश के हाथों में हैं, जिन्हें 2009 में आई एक्शन फिल्म 'बिल्ला' और कन्नड़ फिल्म 'वीरा कन्नडिगा' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है. फिल्म का निर्माण अनिल सुंकारा की कंपनी ए के इंटरटेनमेंट कर रही है.

इससे पहले साउथ एक्टर महेश बाबू ने चिरंजीवी के 66वें बर्थडे पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर लिखा था, 'जन्मदिन मुबारक चिरंजीवी सर, आपकी फिल्म के शीर्षक की घोषणा करने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. भोला शंकर का निर्देशन मेरे अच्छे दोस्त मेहर रमेश करेंगे जबकि इसका निर्माण मेरे पसंदीदा निर्माता अनिल सुनकारा करेंगे. आने वाला वर्ष आपके लिए बेहतर स्वास्थ्य और सफलता लेकर आए. आपको शुभकामनाएं सर'.

'भोला शंकर' में चिरंजीवी के अलावा अभिनेत्री कीर्ति सुरेश भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी. कीर्ति ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह चिरंजीवी को राखी बांधती हुई दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढे़ं : प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' की सामने आई नई रिलीज डेट, इस दिन लगेगी पर्दे पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.