मुंबई: सनी कौशल और रुखसार ढिल्लन अभिनीत 'भांगड़ा पा ले' की रिलीज डेट बदल गई है. अब यह फिल्म 3 जनवरी 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. प्रमोशन की शुरुआत करने के लिए, फिल्म के निर्माताओं ने एक स्पेशल वीडियो रिलीज किया है, जिसमें फ़िल्म की मुख्य जोड़ी मुंबई की सड़कों पर रंग जमाते हुए नजर आ रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें: 'दबंग 3' का नया गाना 'नैना लड़े' रिलीज, सलमान-सई का दिखा भरपूर रोमांस
जोड़ी विशेष रूप से सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के घर के सामने नाचते-गाते हुए दिखाई दे रही है.
भारी भीड़ से घिरे इन दो सुपरस्टार के घरों के सामने सनी और रुखसार ने जमकर हंगामा किया और शाहरुख खान व सलमान खान अभिनीत प्रतिष्ठित फिल्म 'करण अर्जुन' से अपने क्लासिक नंबर 'भांगड़ा पा ले' पर रंग जमाते हुए नज़र आ रहे है.
फ़िल्म का यह नया वीडियो बेहद रोमांचक नज़र आ रहा है, जिसे निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'करण और अर्जुन के आशीर्वाद से, आ गए हैं जग्गी और सिमी. नए साल की शुरुआत होगी ढोल से.'
सनी कौशल और रुखसार ढिल्लन अभिनीत फिल्म 'भांगड़ा पा ले' का ट्रेलर अभी कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों से बेहद शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है. युवा दर्शकों से डांस पर आधारित फिल्मों की अधिक मांग के साथ, आरएसवीपी की नई फिल्म पंजाबी तड़का के साथ धूम मचाने के लिए तैयार है.
आरएसवीपी द्वारा निर्मित, 'भांगड़ा पा ले' स्नेहा तौरानी द्वारा निर्देशित है जिसमें सनी कौशल और रुखसार ढिल्लन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.