हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को उनके जन्मदिन से एक दिन पहले सांप ने काटकर उनके फैंस की सांसें अटका दी थी. सलमान को इस घटना के बाद आधी रात को पास के अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. फैंस की दुआओं के चलते मात्र छह घंटे में ठीक होकर सलमान खान घर पहुंचे थे. इसके बाद मीडिया में आकर सलमान ने अपनी तबीयत पर बयान दिया था. अब इस पूरे मामले पर सलमान खान की को-एक्ट्रेस भाग्यश्री ने मजेदार चुटकी ली है.
![Bhagyashree](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14131939_th.jpg)
दरअसल, अभिनेत्री भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने नाश्ते की दुकान के बाहर लगे पोस्टर की झलक साझा की है, जिसपर लिखा है- 'पहाड़ी बेकर्स एंड स्नेक शॉप'. सड़क किनारे स्नैक्स की दुकान के बाहर 'स्नेक' लिखा देख भाग्यश्री की आंखों के सामने सलमान खान वाली घटना याद आ गई और उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'आज इसे देखा और सोचा कि क्या सलमान यहां जाना चाहेंगे'. केवल यही नहीं, उन्होंने इसके साथ हंसने वाली इमोजी भी जोड़ी है.
बता दें, सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी को फिल्म 'मैंने प्यार किया' में देखा गया था. हाल ही में यानी 29 दिसंबर 2021 को इस फिल्म की रिलीज को 32 साल पूरे हुए है. यह फिल्म सलमान खान के करियर को हवा देने में मील का पत्थर साबित हुई थी. इस फिल्म से सलमान का करियर तो चमक गया, लेकिन भाग्यश्री फिल्म इंडस्ट्री में बहुत पीछे रह गईं.
फिलहाल भाग्यश्री मसूरी में अपने पति संग हॉलीडे एन्जॉय कर रही हैं.
ये भी पढे़ं : The Big Picture : जब बेटी सोनाक्षी सिन्हा को खोने से डर रहे थे शत्रुघ्न सिन्हा, खुद बताया पूरा किस्सा