ETV Bharat / sitara

'वर्मा' से वापसी को लेकर उत्साहित हैं बनिता संधू - वर्मा

शुजीत सरकार की फिल्म 'अक्टूबर' में अभिनेता वरुण धवन संग मुख्य भूमिका निभाने वाली ब्रिटिश अभिनेत्री बनिता ने 'वर्मा' में मुख्य अभिनेत्री के किरदार के लिए कोलकाता की मॉडल मेघना का स्थान लिया है.

Pic- Instagram
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 9:52 PM IST

हैदराबाद: बीते साल आई फिल्म 'अक्टूबर' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस बनिता संधू जल्द ही तमिल फिल्म 'वर्मा' में नज़र आने वाली हैं. अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर आने के लिए खासा उत्साहित हैं. उनका कहना है कि वह सही फिल्म का इंतजार कर रही थीं.


शुजीत सरकार की फिल्म 'अक्टूबर' में अभिनेता वरुण धवन संग मुख्य भूमिका निभाने वाली ब्रिटिश अभिनेत्री बनिता ने 'वर्मा' में मुख्य अभिनेत्री के किरदार के लिए कोलकाता की मॉडल मेघना का स्थान लिया है.

Pic- Instagram
Pic- Instagram


बनिता ने फिल्म में काम करने की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, मैं 'वर्मा' कर रही हूं और इसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूं. 'अक्टूबर' से अब तक बहुत अच्छे प्रस्ताव नहीं आ रहे थे.'


उन्होंने कहा, मैं 'अक्टूबर' के बाद अभी तक सिर्फ सही फिल्म का इंतजार कर रही थी. यह फिल्म मुझे संपूर्ण लगी. मैं फिल्म के सेट पर वापस जाने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं.'


उन्होंने आगे कहा कि शूटिंग शुरू होने का और इंतजार नहीं कर सकतीं.
मालूम हो कि 'वर्मा' तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की तमिल रीमेक है.

हैदराबाद: बीते साल आई फिल्म 'अक्टूबर' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस बनिता संधू जल्द ही तमिल फिल्म 'वर्मा' में नज़र आने वाली हैं. अभिनेत्री फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर आने के लिए खासा उत्साहित हैं. उनका कहना है कि वह सही फिल्म का इंतजार कर रही थीं.


शुजीत सरकार की फिल्म 'अक्टूबर' में अभिनेता वरुण धवन संग मुख्य भूमिका निभाने वाली ब्रिटिश अभिनेत्री बनिता ने 'वर्मा' में मुख्य अभिनेत्री के किरदार के लिए कोलकाता की मॉडल मेघना का स्थान लिया है.

Pic- Instagram
Pic- Instagram


बनिता ने फिल्म में काम करने की पुष्टि करते हुए कहा, 'हां, मैं 'वर्मा' कर रही हूं और इसके लिए मैं बहुत उत्साहित हूं. 'अक्टूबर' से अब तक बहुत अच्छे प्रस्ताव नहीं आ रहे थे.'


उन्होंने कहा, मैं 'अक्टूबर' के बाद अभी तक सिर्फ सही फिल्म का इंतजार कर रही थी. यह फिल्म मुझे संपूर्ण लगी. मैं फिल्म के सेट पर वापस जाने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हूं.'


उन्होंने आगे कहा कि शूटिंग शुरू होने का और इंतजार नहीं कर सकतीं.
मालूम हो कि 'वर्मा' तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की तमिल रीमेक है.

Keywords: Akshay Kumar, Padman, Menstrual hygiene, Menstrual awareness, Run4Niine, menstrual hygiene awareness, Latest news on Akshay Kumar, Pad Heroes,

Proud that awareness on menstruation has evolved into movement: Akshay Kumar

Description: Actor Akshay Kumar, who started an open conversation on menstrual hygiene with his film "PadMan", says he is proud to see how talks have transformed into a grassroot-level movement.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.