ETV Bharat / sitara

फैजल सिद्दकी मामला : 'बैन टिकटॉक' कीवर्ड की खोज 488 प्रतिशत बढ़ी - बैन टिकटॉक कीवर्ड

एसिड अटैक पर वीडियो बनाने के बाद फैजल सिद्दीकी का टिकटॉक अकाउंट बंद कर दिया गया. लेकिन उससे वीडियो शेयरिंग ऐप की मुश्किलें कम नहीं हुई. एक नए शोध में पता चला है कि कीवर्ड 'बैन टिकटॉक' की खोज 488 प्रतिशत बढ़ी है.

ban tiktok, ETVbharat
फैजल सिद्दकी मामला : 'बैन टिकटॉक' कीवर्ड की खोज 488 प्रतिशत बढ़ी
author img

By

Published : May 22, 2020, 6:45 PM IST

मुंबई: टिकटॉक के स्टार फैजल सिद्दीकी का अकाउंट एक वीडियो जिसमें उन्होंने एसिड हमले का महिमामंडन किया था, उसे लेकर ब्लॉक कर दिया गया है.

वहीं इस विवाद के बाद वीडियो शेयरिंग एप्लिकेशन के प्रतिबंध को लेकर कीवर्ड की खोज में करीब 488 प्रतिशत उछाल देखा गया है.

सेमरश द्वारा किए गए एक शोध में यह खुलासा हुआ है कि पिछले सात दिनों में कीवर्डस 'बैन टिकटॉक' के लिए 488 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. अन्य खोजे गए शब्द, जो पिछले कुछ दिनों में बढ़े हैं उनमें 'डीलिट टिकटॉक' और 'फैजल सिद्दीकी' शामिल हैं.

प्रत्येक कीवर्ड की खोज में क्रमश: 400 प्रतिशत और 800 प्रतिशत बढ़ोत्तरी देखी गई.

शोध में पाया गया कि फैजल सिद्दीकी की हरकतें ट्विटर समेत पूरे इंटरनेट पर गूंज रही हैं.

ban tiktok, ETVbharat
फैजल सिद्दकी मामला : 'बैन टिकटॉक' कीवर्ड की खोज 488 प्रतिशत बढ़ी

पढ़ें- टिक टॉक की रेटिंग में भारी गिरावट, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ टिकटॉकडाउन

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर टिकटॉक से संबंधित नकारात्मक ट्वीट 48 फीसदी थे, और 23 फीसदी ट्वीट ने एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सकारात्मक राय व्यक्त की.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: टिकटॉक के स्टार फैजल सिद्दीकी का अकाउंट एक वीडियो जिसमें उन्होंने एसिड हमले का महिमामंडन किया था, उसे लेकर ब्लॉक कर दिया गया है.

वहीं इस विवाद के बाद वीडियो शेयरिंग एप्लिकेशन के प्रतिबंध को लेकर कीवर्ड की खोज में करीब 488 प्रतिशत उछाल देखा गया है.

सेमरश द्वारा किए गए एक शोध में यह खुलासा हुआ है कि पिछले सात दिनों में कीवर्डस 'बैन टिकटॉक' के लिए 488 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. अन्य खोजे गए शब्द, जो पिछले कुछ दिनों में बढ़े हैं उनमें 'डीलिट टिकटॉक' और 'फैजल सिद्दीकी' शामिल हैं.

प्रत्येक कीवर्ड की खोज में क्रमश: 400 प्रतिशत और 800 प्रतिशत बढ़ोत्तरी देखी गई.

शोध में पाया गया कि फैजल सिद्दीकी की हरकतें ट्विटर समेत पूरे इंटरनेट पर गूंज रही हैं.

ban tiktok, ETVbharat
फैजल सिद्दकी मामला : 'बैन टिकटॉक' कीवर्ड की खोज 488 प्रतिशत बढ़ी

पढ़ें- टिक टॉक की रेटिंग में भारी गिरावट, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ टिकटॉकडाउन

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर टिकटॉक से संबंधित नकारात्मक ट्वीट 48 फीसदी थे, और 23 फीसदी ट्वीट ने एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सकारात्मक राय व्यक्त की.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.