मुंबई : बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'बाला' का कॉमेडी से भरपूर धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 'बाला' में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम नजर आएंगी. आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' का ट्रेलर बहुत मजेदार है और इस फिल्म में आपको कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलेगा.
ट्रेलर की शुरुआत में भूमि पेडनेकर टीचर बने आयुष्मान की टोपी उछाल देती हैं और पूरी क्लास के सामने उनकी खिल्ली उड़ जाती है. आयुष्मान खुराना अंधाधुन, आर्टिकल 15, बधाई हो, बरेली की बर्फी , ड्रीम गर्ल जैसी तमाम फिल्मों के बाद अब फिल्म 'बाला' के साथ दर्शकों के सामने आने वाले हैं. 'बाला' में वे पुरुषों की जवानी में ही बाल झड़ने की समस्या से जुझते नजर आएंगे. फिल्म को अमर कौशिक निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म 'बाला' अब 7 नवंबर को रिलीज होगी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
आयुष्मान खुराना इनदिनों अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल की सक्सेस का लुत्फ उठा रहे हैं. आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' पहले 15 नवंबर को रिलीज होने वाली थी. अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो आयुष्मान खुराना, अमिताभ बच्चन के साथ 'गुलाबो सिताबो' में नजर आएंगे. इसके अलावा 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में वे भारत में गे रिलेशनशिप जैसे संवेदनशील मुद्दे का समर्थन करते नजर आएंगे.