जैसलमेर : फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू हो गई है जिसमें बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, कृति सेनन और अरशद वारसी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. आज सुबह जैसलमेर के हनुमान चौराहे पर फिल्म का एक सीन फिल्माया गया जिसमें एक बस स्टैंड का सीन दिखाया गया है.
इसके लिए कल देर शाम में ही हनुमान चौराहे स्थित राजकीय पुस्तकालय के बाहर विभिन्न टूर एंड ट्रेवल्स के होर्डिंग लगाए गए और आज सुबह यह दृश्य फिल्माया गया.
हालांकि आज सुबह जल्दी यह सीन फिल्माया गया है ऐसे में वहां फिल्म से जुड़े लोग ही मौजूद थे उसके अलावा इक्के-दुक्के लोग ही वहां पहुंचे.
इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने शूटिंग के कुछ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए.
पढ़ेंः जैसलमेर की सड़कों पर बुलेट राइडिंग का लुफ्त उठाती दिखी अभिनेत्री कृति सेनन, वायरल हो रहा वीडियो
गौरतलब है कि फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग लगभग 2 महीने तक जैसलमेर की होटल सूर्यगढ़, जैसलमेर शहर सहित कई अन्य लोकेशन पर होनी है और फिल्म से जुड़े सभी स्टार कास्ट जैसलमेर पहुंच चुकी है.
आज से फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है, ऐसे में अगले कई दिनों तक जैसलमेर में लाइट, साउंड और एक्शन सुनने को मिलेगा.
पढ़ेंः कृति सेनन ने जैसलमेर की सड़क पर चलाई बुलेट, वीडियो वायरल