हैदराबाद : 90 के दशक के मशहूर गायक और पूर्व बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बाबुल ने इस साल 31 जुलाई को बीजेपी कैबिनेट से निकाले जाने पर बीजेपी से किनारा कर लिया था. टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने बाबुल सुप्रियो को पार्टी की सदस्यता दिलाई. बाबुल ने बीजेपी से इस्तीफे देने के साथ राजनीति से संन्यास का ऐलान भी किया था.
बाबुल पश्चिम बंगाल में आसनसोल से बीजेपी सांसद थे. हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार में उनसे कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जा छीन लिया गया था, जो कहीं ना कहीं बाबुल के राजनीति से संन्यास का कारण बताया जा रहा था.
बता दें, बाबुल सुप्रियो राजनेता से पहले हिंदी फिल्म सिनेमा के एक मशहूर गायक हैं और उससे भी पहले वह पश्चिम बंगाल में एक बैंक में नौकरी किया करते थे. बाबुल का जन्म 15 दिसंबर 1970 को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के उत्तरपाड़ा में हुआ था. बाबुल एक ऐसे परिवार से ताल्लुकात रखते हैं, जहां संगीत ही उनकी असल दुनिया है.
ये भी पढे़ं : KBC 13: ओलंपिक चैम्पियंस नीरज चोपड़ा और श्रीजेश ने जीते 25 लाख रुपए