ETV Bharat / sitara

इरफान की याद में बाबिल ने साझा की एक तस्वीर, लिखा इमोशनल पोस्ट - सुतापा सिकदर

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल ने अपने पिता के साथ एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट की है. फोटो में इरफान अपने बेटे की तस्वीर क्लिक कर रहे हैं, वहीं बाबिल अपने पिता की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं. इस तस्वीर के साथ बाबिल ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है.

Babil remembers Irrfan with priceless throwback pic
इरफान की याद में बाबिल ने साझा की एक तस्वीर, लिखा इमोशनल पोस्ट
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 4:43 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल सोशल मीडिया के जरिए अक्सर अपने पिता से जुड़ी यादों को शेयर कर उन्हें याद करते रहते हैं.

हाल ही ने बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर पोस्ट की है. यह तस्वीर खींचने के लिए इरफान ने कैमरा संभाला था.फोटो में बाबिल एक झील के पास बैठे हैं, जबकि इरफान उनकी फोटो क्लिक कर रहे हैं.

बाबिल ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा,"झील के किनारे घूमते-घूमते जब मैं जगहें बदलता हूं तो मुझे अच्छा लगता है कि कैसे आज भी आप मेरी रूह को छू जाते हैं. मैनें वो छलांग लगाई थी ये जानने के बाद कि वो हास्यपद थी. आपने कहा था बस इतना ही तो तुम्हें करना है."

इस इमोशनल पोस्ट पर इरफान की पत्नी ने भी कमेंट करते हुए लिखा है कि उन्होंने भी इस पल को आजतक कैद किया हुआ है और ये स्वेटर अभी भी उन्होंने सहेजकर रखा है. पत्नी सुतापा ने लिखा कि "इस पल को कैद करने के लिए तुम्हारा ये स्वेटर अभी भी मैंने रखा हुआ है."

पढ़ें: सुशांत मामले की जांच अभी जारी है : सीबीआई

हाल ही में बाबिल ने अपने दिवंगत पिता की लाल गुलाबों से सजी कब्र की तस्वीर साझा की थी.

बाबिल और उनकी मां सुतापा सिकदर अक्सर सोशल मीडिया पर इरफान की यादें साझा करते रहते हैं.

मालूम हो कि अभिनेता का निधन इसी साल 29 अप्रैल को मुंबई में हुआ था.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल सोशल मीडिया के जरिए अक्सर अपने पिता से जुड़ी यादों को शेयर कर उन्हें याद करते रहते हैं.

हाल ही ने बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर पोस्ट की है. यह तस्वीर खींचने के लिए इरफान ने कैमरा संभाला था.फोटो में बाबिल एक झील के पास बैठे हैं, जबकि इरफान उनकी फोटो क्लिक कर रहे हैं.

बाबिल ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा,"झील के किनारे घूमते-घूमते जब मैं जगहें बदलता हूं तो मुझे अच्छा लगता है कि कैसे आज भी आप मेरी रूह को छू जाते हैं. मैनें वो छलांग लगाई थी ये जानने के बाद कि वो हास्यपद थी. आपने कहा था बस इतना ही तो तुम्हें करना है."

इस इमोशनल पोस्ट पर इरफान की पत्नी ने भी कमेंट करते हुए लिखा है कि उन्होंने भी इस पल को आजतक कैद किया हुआ है और ये स्वेटर अभी भी उन्होंने सहेजकर रखा है. पत्नी सुतापा ने लिखा कि "इस पल को कैद करने के लिए तुम्हारा ये स्वेटर अभी भी मैंने रखा हुआ है."

पढ़ें: सुशांत मामले की जांच अभी जारी है : सीबीआई

हाल ही में बाबिल ने अपने दिवंगत पिता की लाल गुलाबों से सजी कब्र की तस्वीर साझा की थी.

बाबिल और उनकी मां सुतापा सिकदर अक्सर सोशल मीडिया पर इरफान की यादें साझा करते रहते हैं.

मालूम हो कि अभिनेता का निधन इसी साल 29 अप्रैल को मुंबई में हुआ था.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.