मुंबईः बीते महीनों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने पहले इरफान खान, फिर ऋषि कपूर और फिर सुशांत सिंह राजपूत जैसे सराहनीय कलाकारों को खो दिया.
हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली जिसे लेकर शुरुआती रिपोर्ट्स आईं कि वह डिप्रेशन का शिकार थे. अभिनेता की आत्महत्या ने एक बार फिर से इंडस्ट्री में होने वाले नेपोटिज्म पर लोगों को भड़का दिया.
इसी बीच एक यूजर ने स्वर्गीय इरफान खान के बेटे बाबिल से स्टार किड्स को सोशल मीडिया पर फॉलो न करने की अपील की ताकि नेपोटिज्म पर चोट की जा सके.
यूजर ने कहा, 'स्टार किड्स को अनफॉलो करना होगा. पब्लिक ने ही इन्हें फेमस बनाया है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज बुलंद करें. हम उनकी फिल्में बैन नहीं कर सकते लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो जरूर कर सकते हैं. वो वहां से काफी कमाते हैं. न्याय के लिए लड़ना है, कंगना को सपोर्ट करना है.'
यूजर की अपील पर बाबिल ने रिएक्ट करते हुए कहा, 'आपको इस बात का एहसास है कि एक स्टार किड पर क्या प्रेशर होता है. नेपोटिज्म को लेकर आपके गुस्से को मैं समझ सकता हूं, लेकिन सिक्के के दो पहलू होते हैं.'
लेकिन यूजर इस बात से खुश नहीं हुए और कहा, 'मैं स्टार किड्स के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन किसी दूसरे का हक आप इन्हें दे देंगे, तो ये गलत है. अगर प्रोडक्सन हाउस ऐसा काम करेंगे तो ये लोग कहां जाएंगे. मैं न्याय के लिए यहां हूं और करण जौहर को इस इंडस्ट्री से निकलवाना चाहता हूं.'
इस पर बाबिल ने समझदारी भरा जवाब देते हुए लिखा, 'मैं तो यही उम्मीद करता हूं कि मैं अपने करियर में इतनी मेहनत करूं कि मेरी परफॉर्मेंस देख आपका दिल खुश हो जाए और मेरी जर्नी में कुछ भी अनफेयर ना लगे.'
पढ़ें- सुशांत सिंह आत्महत्या : गुलशन देवैया बोले, नेपोटिज्म से ज्यादा भेदभाव की बात होनी चाहिए
नेपोटि्ज्म और स्टार पावर पॉलिटिक्स को लेकर कई सितारों ने खुलकर सोशल मीडिया पर अपने अनुभव बताए हैं, इनमें कंगना रनौत, रवीना टंडन और 'स्टाइल' फेम अभिनेता साहिल खान का नाम शामिल है.