मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने पूरे हो चुके हैं. लेकिन उनके मौत की गुत्थी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है.
एक्टर के चाहने वाले हर दिन प्रार्थना कर रहे हैं कि उनके निधन के मामले में जो भी सच है, वह सबके सामने आए और सुशांत की आत्मा के साथ उनके परिवार को न्याय मिले.
ऐसे में अब योग गुरु बाबा रामदेव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार के दिन एक वीडियो जारी किया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि बाबा रामदेव बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय दिलाने के लिए हवन कर रहे हैं. बाबा रामदेव ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मैंने श्री सुशांत जी के परिजनों से बात की, उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी, हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं, सुशांत और उनके परिजनों को न्याय मिले."
-
मैंने श्री सुशान्तजी के परिजनों से बात की,उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी,हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं,सुशान्त राजपूत और उनके परिजनों को न्याय मिले,@ANI@Republic_Bharat@indiatvnews@aajtak #SushantSinghRajput #justicforsushatsinghrajput pic.twitter.com/tW2nqjV27B
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) August 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैंने श्री सुशान्तजी के परिजनों से बात की,उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी,हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं,सुशान्त राजपूत और उनके परिजनों को न्याय मिले,@ANI@Republic_Bharat@indiatvnews@aajtak #SushantSinghRajput #justicforsushatsinghrajput pic.twitter.com/tW2nqjV27B
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) August 15, 2020मैंने श्री सुशान्तजी के परिजनों से बात की,उनका दर्द सुना तो मेरी भी रूह कांप उठी,हम सब पतंजलि में उस दिवंगत आत्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं,सुशान्त राजपूत और उनके परिजनों को न्याय मिले,@ANI@Republic_Bharat@indiatvnews@aajtak #SushantSinghRajput #justicforsushatsinghrajput pic.twitter.com/tW2nqjV27B
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) August 15, 2020
बता दें, सुशांत मामले की जांच सीबीआई के पास जा चुकी है लेकिन इस मामले में रोज कुछ ना कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे यह केस उलझता ही जा रहा है.
पढ़ें : सलमान ने अपने ब्रांड के मास्क का किया प्रमोशन, हो गए ट्रोल
गौरतलब है कि सुशांत ने 14 जून को बांद्रा के अपने फ्लैट में आत्महत्या की थी. मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत को सुसाइड बताकर मामले को खत्म करने की कोशिश की थी. वहीं कंगना रनौत ने सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और माफिया बॉलीवुड को बताया था. हालांकि सुशांत की मौत के 40 दिनों बाद उनके पिता के के सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में एफआईआर दर्ज कराई थी और उन्हें इस मामले का मुख्य आरोपी बताया था.