मुंबई : कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में काफी तेजी से फैल रहा है. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री भी इसकी चपेट में आ रही है.
हाल ही में खबर आई थी कि प्रभास स्टारर फिल्म 'बाहुबली' और 'बाहुबली-2' के निर्देशक एसएस राजामौली सहित उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
इस बात की जानकारी डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुद ही साझा की थी. साथ में उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें कई बार बुखार आया था, लेकिन कोरोना के कोई और लक्षण नहीं दिखे थे.
ऐसे में डायरेक्टर सहित परिवार को घर पर ही क्वारंटाइन किया गया था. अब 2 हफ्ते के बाद डायरेक्टर और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इस बात की जानकारी भी खुद राजामौली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. उन्होंने बताया कि 2 हफ्ते का होम क्वारंटाइन पूरा हुआ. अब कोई लक्षण नहीं है. जांच के बाद हम सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. डॉक्टर ने हमसे 3 हफ्ते और इंतजार करने को कहा है. ऐसे में देखना होगा कि क्या हम इतनी एंटीबॉडीज डेवलप कर पाए जिसे डोनेट किया जा सके.
-
Completed 2 weeks of quarantine! No symptoms. Tested just for the sake of it... It is negative for all of us...
— rajamouli ss (@ssrajamouli) August 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Doctor said we need to wait 3 weeks from now to see if we've developed enough antibodies for plasma donation!
">Completed 2 weeks of quarantine! No symptoms. Tested just for the sake of it... It is negative for all of us...
— rajamouli ss (@ssrajamouli) August 12, 2020
Doctor said we need to wait 3 weeks from now to see if we've developed enough antibodies for plasma donation!Completed 2 weeks of quarantine! No symptoms. Tested just for the sake of it... It is negative for all of us...
— rajamouli ss (@ssrajamouli) August 12, 2020
Doctor said we need to wait 3 weeks from now to see if we've developed enough antibodies for plasma donation!
पढ़ें : मनोज और उनकी पत्नी शबाना ने 'श्रमिक सम्मान' का किया समर्थन
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजामौली इन दिनों फिल्म आरआरआर पर काम कर रहे हैं. फिल्म में रामचरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रेया सरन अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.