मुंबई : टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3' ने आज देश भर के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इस खास मौके पर अभिनेता की मां आयशा श्रॉफ ने टाइगर के लिए दिल खोलकर पोस्ट किया.
आयशा श्रॉफ ने टाइगर के बचपन की एक तस्वीर साझा की और उन पर गर्व जताया. फोटो में टाइगर काफी क्यूट नजर आ रहे हैं.
तस्वीर के साथ आयशा ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे बागी भगवान तुम्हारा भला करे. मेरे पास शब्द नहीं है ये बताने के लिए कि तुमने मुझे कितना गर्व महसूस कराया है. बागी 3 की शानदार कास्ट और क्रू को भी आशीर्वाद. टाइगेरियन और एक्शन फैन्स जाओ और फिल्म देखो. हिंदी सिनेमा में तुमने ऐसा एक्शन नहीं देखा होगा.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आयशा श्रॉफ की इस पोस्ट पर टाइगर के फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं, साथ ही फिल्म देखने के लिए अपने उत्साह को भी बयां कर रहे हैं.
वहीं, 'बागी 3' की बात करें तो इस बार फिल्म में दर्शकों को एक्शन का डबल डोज देखने को मिलेगा. खास बात तो यह है कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ का मुकाबला किसी एक व्यक्ति या गैंग से नहीं, बल्कि पूरे देश से होता है. अपने भाई को बचाने के लिए टाइगर पूरे देश से भी लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं.
पढ़ें : 'हीरोपंती 2' से टाइगर श्रॉफ का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन आएगी फिल्म
टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 3' में श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.
'बागी 3' एक्शन थ्रिलर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है जिसे अहमद खान के निर्देशन में बनाया गया है. फिल्म में जैकी श्रॉफ और रितेश देशमुख अहम किरदारों में हैं.
फिल्म साजिद नाडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज इंडिया द्वारा निर्मित है.
(इनपुट-एएनआई)