मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह के उपर आरोप है कि सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने फर्जी फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाए हैं.
इस आरोप के तहत बादशाह को बीते दिनों मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने बयान दर्ज करवाने के लिए नोटिस भेजा था.
जिसके बाद आज इस संबंध में वह मुंबई क्राइम ब्रांच में अपना बयान दर्ज करवाने पहुंच गए हैं.
-
Mumbai: Rapper Badshah arrives at Crime Branch for questioning in fake followers racket case. https://t.co/UFZDDgTv1n pic.twitter.com/lYMka18DBf
— ANI (@ANI) August 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Mumbai: Rapper Badshah arrives at Crime Branch for questioning in fake followers racket case. https://t.co/UFZDDgTv1n pic.twitter.com/lYMka18DBf
— ANI (@ANI) August 7, 2020Mumbai: Rapper Badshah arrives at Crime Branch for questioning in fake followers racket case. https://t.co/UFZDDgTv1n pic.twitter.com/lYMka18DBf
— ANI (@ANI) August 7, 2020
जहां मुंबई पुलिस बादशाह से सोशल मीडिया पर फर्जी फॉलोअर्स मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.
इससे पहले मुंबई पुलिस इस मामले में 20 से अधिक सितारों का बयान दर्ज कर चुकी है.
उम्मीद यह जताई जा रही है कि इस मामले को लेकर और भी सितारों से पूछताछ की जा सकती है.
बता दें, इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई, जब सिंगर भूमि त्रिवेदी ने यह यह खुलासा किया कि किसी ने फेक प्रोफाइल बनाकर खुद को भूमि का सोशल मीडिया मैनेजर बताया है. इस फेक प्रोफाइल के यूजर पर आरोप लगाया कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दूसरे लोगों से भी संपर्क में है और उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलोअर बढ़ाने का प्रलोभन दे रहा है. यूजर ने सेलिब्रिटीज से कहा कि ऐसा वह भूमि त्रिवेदी के लिए कर चुका है.
पढ़ें : ईडी दफ्तर से बाहर निकले शोविक, रिया और सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर से पूछताछ जारी
जब इस मामले की जांच हुई तो पता चला कि कई खिलाड़ियों, बिजनसमैन और बॉलीवुड हस्तियों ने अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पैसा दिया था.जिसके बाद से यह मामला अब गंभीर होता जा रहा है.