ETV Bharat / sitara

बी-टाउन ने किया कश्मीर फैसले का स्वागत

कश्मीर को लेकर आज सुबह आए फैसले पर तमाम दुनिया समेत बॉलीवुड के भी रिएक्शन्स सामने आए हैं. बी-टाउन के कई सारे सेलेब्स ने इस फैसले की सराहना की और इस ऐतिहासिक फैसले को लेने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया.

btown
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 8:55 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 11:57 PM IST

मुंबईः कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी को उनके कश्मीर विवाद पर लिए गए फैसले के लिए बधाई दी. सरकार के आर्टिकल 370 हटाने और जम्मू और कश्मीर राज्य को दो यूनियन टेरिटीरिज, जम्मू और कश्मीर, और लद्दाख में बांटने के फैसले की सराहना करते हुए कई बी-टाउन सेलेब्स ने टवीट किए.

जो सेलेब्स पूरी तरह से फैसले को लेकर गर्वित है उनमें कंगना रनौत शामिल है. कंगना ने कहा, "आर्टिकल 370 का मुद्दा काफी समय से अटका हुआ था. ये आतंक मुक्त राष्ट्र की ओर पहला ऐतिहासिक कदम है. मैं इस पर काफी समय से जोर दे रही थी, और मैं जानती थी कि कोई अगर इसे हासिल कर सकता है तो वह सिर्फ मिस्टर मोदी हैं."

टीवी एक्टर एकता कौल जो कि कश्मीरी भी हैं. उन्होंने बोला, "किसी ऐसे के साथ शादी करने के बाद जो जम्मू से नहीं है, मेरे सारे हक छीन लिए गए. मुझसे ऐसा लग रहा है कि मैं दोबारा से अपने राज्य का हिस्सा बन गईं हूं. अगर मुझे लगता है कि जहां मैं पैदा हुई उस राज्य में कुछ भी खरीदूं, तो वो अब मैं कर सकती हूं."
  • Happy to be a part of my own state again!

    — Ekta Kaul (@ektakaul11) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एकता की तरह ही और भी सेलेब्स जो कश्मीर से नाता रखते हैं, फैसले से खुश लग रहे हैं. रैपर कृष्णा कौल जो कश्मीरी हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है सरकार की तरफ से यह काफी बोल्ड मूव था. यह कश्मीर में काफी समय से चले आ रहे स्टेटस सिस्टम को तोड़ेगी. मैं उम्मीद करता हूं कि यह सकारात्मक बदलाव लाए."सोनू निगम और मधुर भंडारकर जैसे सेलेब्स जो कश्मीर से नहीं है वे भी इस फैसले से काफी खुश हैं और सरकार के कदम की सराहना कर रहे हैं.

पढ़ें- राजनीति के लिए तैयार नहीं हूं : सोनू निगम



सिंगर सोनू निगम ने कहा, "72 सालों बाद, सरकार द्वारा ऐसा कोई कदम उठाया गया है और मुझे लगता है यह बहुत बड़ा कदम है. मुझे पूरा यकीन है कि सालों से कश्मीर में चल रही समस्या का हल अब जल्द ही हो जाएगा."

वहीं मधुर भंडारकर बोले, "मैं बहुत खुश हूं. भारतीय लोकतंत्र के लिए यह ऐतिहासिक दिन है, जब आर्टिकल 370 का खात्मा हो गया है. इसका क्रेडिट बिल्कुल नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जाना चाहिए. जम्मू और कश्मीर के लोगों के विकास के लिए यह बहुत अच्छा फैसला है."

एक्टर शारिब हाश्मी जिन्होंने फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी नोटबुक के लिए डायलॉग्स लिखे थे. उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद और दुआ करता हूं कि जो भी फैसला लिया जा रहा है वो जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए शांति और भलाई लाए."
  • Today is the true and complete independence of our https://t.co/CEekEmALtf in the true sense of the word INDIA becomes ONE !!! jai Hind .

    — Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इन सेलेब्स के अलावा रवीना टंडन, परेश रावल, विवेक ओबरॉय, ऋचा चड्ढा और टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने भी अपने सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले की सराहना करते हुए इसका स्वागत किया.
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी को उनके कश्मीर विवाद पर लिए गए फैसले के लिए बधाई दी.

मुंबईः कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी को उनके कश्मीर विवाद पर लिए गए फैसले के लिए बधाई दी. सरकार के आर्टिकल 370 हटाने और जम्मू और कश्मीर राज्य को दो यूनियन टेरिटीरिज, जम्मू और कश्मीर, और लद्दाख में बांटने के फैसले की सराहना करते हुए कई बी-टाउन सेलेब्स ने टवीट किए.

जो सेलेब्स पूरी तरह से फैसले को लेकर गर्वित है उनमें कंगना रनौत शामिल है. कंगना ने कहा, "आर्टिकल 370 का मुद्दा काफी समय से अटका हुआ था. ये आतंक मुक्त राष्ट्र की ओर पहला ऐतिहासिक कदम है. मैं इस पर काफी समय से जोर दे रही थी, और मैं जानती थी कि कोई अगर इसे हासिल कर सकता है तो वह सिर्फ मिस्टर मोदी हैं."

टीवी एक्टर एकता कौल जो कि कश्मीरी भी हैं. उन्होंने बोला, "किसी ऐसे के साथ शादी करने के बाद जो जम्मू से नहीं है, मेरे सारे हक छीन लिए गए. मुझसे ऐसा लग रहा है कि मैं दोबारा से अपने राज्य का हिस्सा बन गईं हूं. अगर मुझे लगता है कि जहां मैं पैदा हुई उस राज्य में कुछ भी खरीदूं, तो वो अब मैं कर सकती हूं."
  • Happy to be a part of my own state again!

    — Ekta Kaul (@ektakaul11) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
एकता की तरह ही और भी सेलेब्स जो कश्मीर से नाता रखते हैं, फैसले से खुश लग रहे हैं. रैपर कृष्णा कौल जो कश्मीरी हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है सरकार की तरफ से यह काफी बोल्ड मूव था. यह कश्मीर में काफी समय से चले आ रहे स्टेटस सिस्टम को तोड़ेगी. मैं उम्मीद करता हूं कि यह सकारात्मक बदलाव लाए."सोनू निगम और मधुर भंडारकर जैसे सेलेब्स जो कश्मीर से नहीं है वे भी इस फैसले से काफी खुश हैं और सरकार के कदम की सराहना कर रहे हैं.

पढ़ें- राजनीति के लिए तैयार नहीं हूं : सोनू निगम



सिंगर सोनू निगम ने कहा, "72 सालों बाद, सरकार द्वारा ऐसा कोई कदम उठाया गया है और मुझे लगता है यह बहुत बड़ा कदम है. मुझे पूरा यकीन है कि सालों से कश्मीर में चल रही समस्या का हल अब जल्द ही हो जाएगा."

वहीं मधुर भंडारकर बोले, "मैं बहुत खुश हूं. भारतीय लोकतंत्र के लिए यह ऐतिहासिक दिन है, जब आर्टिकल 370 का खात्मा हो गया है. इसका क्रेडिट बिल्कुल नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जाना चाहिए. जम्मू और कश्मीर के लोगों के विकास के लिए यह बहुत अच्छा फैसला है."

एक्टर शारिब हाश्मी जिन्होंने फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी नोटबुक के लिए डायलॉग्स लिखे थे. उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद और दुआ करता हूं कि जो भी फैसला लिया जा रहा है वो जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए शांति और भलाई लाए."
  • Today is the true and complete independence of our https://t.co/CEekEmALtf in the true sense of the word INDIA becomes ONE !!! jai Hind .

    — Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इन सेलेब्स के अलावा रवीना टंडन, परेश रावल, विवेक ओबरॉय, ऋचा चड्ढा और टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने भी अपने सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले की सराहना करते हुए इसका स्वागत किया.
कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी को उनके कश्मीर विवाद पर लिए गए फैसले के लिए बधाई दी.
Intro:Body:

मुंबईः कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी को उनके कश्मीर विवाद पर लिए गए फैसले के लिए बधाई दी. सरकार के आर्टिकल 370 हटाने और जम्मू और कश्मीर राज्य को दो यूनियन टेरिटीरिज, जम्मू और कश्मीर, और लद्दाख में बांटने के फैसले की सराहना करते हुए कई बी-टाउन सेलेब्स ने टवीट किए.

जो सेलेब्स पूरी तरह से फैसले को लेकर गर्वित है उनमें कंगना रनौत शामिल है. कंगना ने कहा, "आर्टिकल 370 का मुद्दा काफी समय से अटका हुआ था. ये आतंक मुक्त राष्ट्र की ओर पहला ऐतिहासिक कदम है. मैं इस पर काफी समय से जोर दे रही थी, और मैं जानती थी कि कोई अगर इसे हासिल कर सकता है तो वह सिर्फ मिस्टर मोदी हैं."

टीवी एक्टर एकता कौल जो कि कश्मीरी भी हैं. उन्होंने बोला, "किसी ऐसे के साथ शादी करने के बाद जो जम्मू से नहीं है, मेरे सारे हक छीन लिए गए. मुझसे ऐसा लग रहा है कि मैं दोबारा से अपने राज्य का हिस्सा बन गईं हूं. अगर मुझे लगता है कि जहां मैं पैदा हुई उस राज्य में कुछ भी खरीदूं, तो वो अब मैं कर सकती हूं."

एकता की तरह ही और भी सेलेब्स जो कश्मीर से नाता रखते हैं, फैसले से खुश लग रहे हैं. रैपर कृष्णा कौल जो कश्मीरी हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है सरकार की तरफ से यह काफी बोल्ड मूव था. यह कश्मीर में काफी समय से चले आ रहे स्टेटस सिस्टम को तोड़ेगी. मैं उम्मीद करता हूं कि यह सकारात्मक बदलाव लाए."

सोनू निगम और मधुर भंडारकर जैसे सेलेब्स जो कश्मीर से नहीं है वे भी इस फैसले से काफी खुश हैं और सरकार के कदम की सराहना कर रहे हैं.

सिंगर सोनू निगम ने कहा, "72 सालों बाद, सरकार द्वारा ऐसा कोई कदम उठाया गया है और मुझे लगता है यह बहुत बड़ा कदम है. मुझे पूरा यकीन है कि सालों से कश्मीर में चल रही समस्या का हल अब जल्द ही हो जाएगा."

वहीं मधुर भंडारकर बोले, "मैं बहुत खुश हूं. भारतीय लोकतंत्र के लिए यह ऐतिहासिक दिन है, जब आर्टिकल 370 का खात्मा हो गया है. इसका क्रेडिट बिल्कुल नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जाना चाहिए. जम्मू और कश्मीर के लोगों के विकास के लिए यह बहुत अच्छा फैसला है."

एक्टर शारिब हाश्मी जिन्होंने फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी नोटबुक के लिए डायलॉग्स लिखे थे. उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद और दुआ करता हूं कि जो भी फैसला लिया जा रहा है वो जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए शांति और भलाई लाए."

इन सेलेब्स के अलावा रवीना टंडन, परेश रावल, विवेक ओबरॉय, ऋचा चड्ढा और टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने भी अपने सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले की सराहना करते हुए इसका स्वागत किया.


Conclusion:
Last Updated : Aug 5, 2019, 11:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.