मुंबईः बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने कोविड-19 के फ्रंटलाइन वॉरियर्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके लिए कविता लिखी है.
अभिनेता ने सोशल मीडिया पर साझा कविता का कैप्शन लिखा, 'यह सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए है--जो हमारे लिए लड़ रहे हैं, हमें बचा रहे हैं, हमारे और हमारे परिवारों के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.'
अभिनेता ने आगे लिखा, 'अपना आभार व्यक्त करने के लिए ये लाइनें लिखी हैं. मैं आपको सैल्यूट करता हूं. इंडिया आपको सैल्यूट करता है. जय हिंद.'
अभिनेता अपनी कविता की शुरुआत में दुकानदारों और सील हो चुकी बिल्डिंग्स में रह रहे लोगों की दुर्दशा का बखान करते हैं.
पूरी कविता में आयुष्मान इस बात पर जोर देते हैं कि यह 'पूरी इंसानियत के किए कर्मों का परिणाम' है.
अभिनेता सेवा देने वालों लोगों, हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स, पुलिस और सफाई कर्मचारियों को सैल्यूट करते हुए उनको धन्यवाद देते हैं.
आयुष्मान यह भी कहते हैं कि यही सच्चे स्टार्स हैं. और बताते हैं, 'मुझ जैसे बॉलीवुड हीरो हैं बस नाम के.' अभिनेता कहते हैं कि वे पैसे देकर और मदद देकर इस लड़ाई को लड़ सकते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर काम करने वाले ही असली फाइटर्स हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- जॉनी लीवर ने कोरोना को दी धमकी, सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
अभिनेता अपने वीडियो का अंत करते हुए कहते हैं कि जहां फ्रंटलाइन वॉरियर्स इस लड़ाई को आमने-सामने लड़ रहे हैं, हम अपने घरों में रहकर उनकी मदद कर सकते हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)