ETV Bharat / sitara

आयुष्मान ने किया खुलासा, बिग बी की यह खासियत बनाती है उन्हें सबसे अलग - आयुष्मान खुराना अमिताभ बच्चन

आयुष्मान खुराना जिन्हें अपने ड्रीम हीरो मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ शूजित सिरकार की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में काम करने का मौका मिला, उन्होंने कहा कि स्क्रीन आइकॉन के पास अभी भी बचपना है जो उन्हें उनके समकालीन अभिनेताओं से अलग बनाता है.

ayushmann khurrana amitabh bachchan, ETVbharat
आयुष्मान ने किया खुलासा, बिग की ये खासियत बनाती है उन्हें सबसे अलग
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:24 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में उनके सह-कलाकार अमिताभ बच्चन एक स्वार्थी अभिनेता नहीं हैं, बल्कि बेहद सहयोगी हैं.

आयुष्मान का मानना है कि बिग बी में एक बच्चा आज भी जीवित है, जो उन्हें एक बेहतरीन कलाकार बनाता है.

अमिताभ संग अपने काम करने के अनुभव को साझा करते हुए आयुष्मान ने बताया, 'मेरी यह धारणा थी कि एक इंसान के तौर पर वह बेहद गंभीर मिजाज के होंगे, लेकिन उनमें मौजूद बच्चों जैसी आदतें उन्हें उनके अन्य समकालीन अभिनेताओं से अलग करती है. वह जोश और उत्साह से भरे हुए हैं. उनमें उनका बचपन आज भी जिंदा है, जो उन्हें एक बेहतरीन कलाकार बनाता है.'

वह आगे कहते हैं, 'मैंने यह भी सोचा था कि वह सेट पर बेहद सख्त होंगे, लेकिन इसके विपरीत वह बेहद चुलबुले स्वभाव के, खूब बातचीत करने वाले और बेहद सहयोगी रहे. मुझे लगा था कि वह केवल अपनी ही लाइनों में बिजी होंगे, लेकिन उन्हें उनके सह-कलाकारों की भी फिक्र रहती है.'

आयुष्मान ने कहा कि बिग बी ने उन्हें उनकी लाइनें सुधारने में मदद की.

उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए वाकई में आंखें खोल देने वाला रहा. मुझे याद है कि जब मैं स्क्रिप्ट में अपनी लाइनें मार्क कर रहा था, तो उन्होंने मुझसे बोला कि तुम अपनी ही लाइनें क्यों मार्क कर रहे हो, तुम्हें मेरी लाइनें भी मार्क करनी चाहिए. इससे यह साबित होता है कि वह समग्रता में यकीन रखते हैं, वह एक स्वार्थी अभिनेता नहीं है, वह बेहद सहयोगी हैं.'

पढ़ें- Gulabo Sitabo टंग ट्विस्टर : विक्की, वरुण और राजकुमार ने पूरा किया चैलेंज, आप देख कर रह जाएंगे दंग !

'गुलाबो सिताबो' को रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में उनके सह-कलाकार अमिताभ बच्चन एक स्वार्थी अभिनेता नहीं हैं, बल्कि बेहद सहयोगी हैं.

आयुष्मान का मानना है कि बिग बी में एक बच्चा आज भी जीवित है, जो उन्हें एक बेहतरीन कलाकार बनाता है.

अमिताभ संग अपने काम करने के अनुभव को साझा करते हुए आयुष्मान ने बताया, 'मेरी यह धारणा थी कि एक इंसान के तौर पर वह बेहद गंभीर मिजाज के होंगे, लेकिन उनमें मौजूद बच्चों जैसी आदतें उन्हें उनके अन्य समकालीन अभिनेताओं से अलग करती है. वह जोश और उत्साह से भरे हुए हैं. उनमें उनका बचपन आज भी जिंदा है, जो उन्हें एक बेहतरीन कलाकार बनाता है.'

वह आगे कहते हैं, 'मैंने यह भी सोचा था कि वह सेट पर बेहद सख्त होंगे, लेकिन इसके विपरीत वह बेहद चुलबुले स्वभाव के, खूब बातचीत करने वाले और बेहद सहयोगी रहे. मुझे लगा था कि वह केवल अपनी ही लाइनों में बिजी होंगे, लेकिन उन्हें उनके सह-कलाकारों की भी फिक्र रहती है.'

आयुष्मान ने कहा कि बिग बी ने उन्हें उनकी लाइनें सुधारने में मदद की.

उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए वाकई में आंखें खोल देने वाला रहा. मुझे याद है कि जब मैं स्क्रिप्ट में अपनी लाइनें मार्क कर रहा था, तो उन्होंने मुझसे बोला कि तुम अपनी ही लाइनें क्यों मार्क कर रहे हो, तुम्हें मेरी लाइनें भी मार्क करनी चाहिए. इससे यह साबित होता है कि वह समग्रता में यकीन रखते हैं, वह एक स्वार्थी अभिनेता नहीं है, वह बेहद सहयोगी हैं.'

पढ़ें- Gulabo Sitabo टंग ट्विस्टर : विक्की, वरुण और राजकुमार ने पूरा किया चैलेंज, आप देख कर रह जाएंगे दंग !

'गुलाबो सिताबो' को रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.