मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना इस बात को लेकर बहुत खुश हैं कि उनकी फिल्म 'बाला' इंडो-जर्मन फिल्म वीक का हिस्सा है.
आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर लिखा कि उन्हें यह घोषणा करते हुए अत्यंत खुशी है रही है कि 'बाला' इंडो-जर्मन फिल्म वीक का हिस्सा है.
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'बाला' में आयुष्मान खुराना के अलावा यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका में हैं.
यामी ने भी 'बाला' को इस फिल्म वीक में शामिल किए जाने पर खुशी जाहिर की है. 24 सितंबर को बर्लिन में इंडो-जर्मन फिल्म वीक शुरू हुआ है. 27 और 28 सितंबर को आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की हिट फिल्म 'बाला' की स्क्रीनिंग रखी गई है.
फिल्म समीक्षक व ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के बारे में यह अपडेट साझा किया है.
तरण आदर्श ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'अपडेट…बर्लिन में इंडो-जर्मन फिल्म वीक 2020 में फिल्म बाला आज प्रदर्शित होगी. फिल्म में आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम हैं.'
-
UPDATE... #Bala to be showcased at IndoGerman Filmweek 2020 in #Berlin today... Stars #AyushmannKhurrana, #BhumiPednekar and #YamiGautam. pic.twitter.com/joAHoOkeJT
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">UPDATE... #Bala to be showcased at IndoGerman Filmweek 2020 in #Berlin today... Stars #AyushmannKhurrana, #BhumiPednekar and #YamiGautam. pic.twitter.com/joAHoOkeJT
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 27, 2020UPDATE... #Bala to be showcased at IndoGerman Filmweek 2020 in #Berlin today... Stars #AyushmannKhurrana, #BhumiPednekar and #YamiGautam. pic.twitter.com/joAHoOkeJT
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 27, 2020
पढ़ें : रणबीर कपूर के बर्थडे पर बहन रिद्धिमा ने खास अंदाज में दी बधाई
फिल्म की कहानी कानपुर के बालमुकुंद शुक्ला उर्फ बाला के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में आयुष्मान खुराना अपने गंजेपन से परेशान हैं.