मुंबईः आयुष्मान खुराना जो आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में एक्टर्स गरजार राव और नीना गुप्ता के साथ काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि वे दर्शकों के लिए अभी सबसे ज्यादा 'पसंदीदा ऑन-स्क्रीन पैरेंट्स(मां-बाप)' हैं.
आयुष्मान फिल्म में गे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, उन्होंने कहा कि फिल्म को और भी खास बनाता है अपने 'बधाई हो' पैरेंट्स गजराज राव और नीना गुप्ता को अपने प्रेमी के पैरेंट्स के रूप में देखना.
अभिनेता ने कहा, 'गजराज सर और नीना गुप्ता आज दर्शकों के लिए सबसे ज्यादा प्रिय ऑन-स्क्रीन पैरेंट्स हैं और उनका शुभ मंगल ज्यादा सावधान की टीम में होना हम सबके के लिए बहुत खुशी की बात है. उन्होंने बधाई हो में अपनी कमाल की केमिस्ट्री और शानदार परफॉरमेंस से दर्शकों और उनके दिलों को जीत लिया है. मुझे जब पता चला कि मैं उनके साथ दोबारा काम करने वाला हूं तो मैं सुपर-थ्रिल हो गया था. इस बार हमारा रिश्ता थोड़ा अलग है, वे मेरे ऑन-स्क्रीन पार्टनर के मां-बाप बने हैं लेकिन हमारे बीच का बॉन्ड अलग ही किस्म का है.'
पढ़ें- करीना के रेडियो शो में पहुंचकर सारा अली खान ने लगाए चार चांद
आयुष्मान ने खुलासा किया कि राव के साथ उनके सीन्स सबसे ज्यादा गुदगुदाने वाले थे. अभिनेता ने आगे कहा, 'गजराज सर मेरी लव लाइफ के विलन बनने का बाद बहुत फनी हैं, उनका अपने बेटे के लिए ज्यादा देखभाल करने वाले पिता का रोल कमाल का है कि वह अपने बेटे के गे होने को भी स्वीकार नहीं करते. फिल्म में सीधे तौर पर वह और मेरे बीच का युद्ध है जो बहुत ही फनी अंदाज में पेश किया गया है. वे फिल्म के मेरे सबसे यादगार सीन्स में से एक है.'
अभिनेता ने नीना गुप्ता की तारीफ में बोला, 'नीना जी और मेरा बहुत ही रोचक बॉन्ड और यह बहुत ही खास हो जाता है क्योंकि वह मेरे ऑन-स्क्रीन पार्टनर की मां बनी हैं. हमारी फिल्म में हंसी और परफॉरमेंस का बेजोड़ मेल है, उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग और उम्दा एक्टिंग से फिल्म को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">