मुंबई : अभिनेता आयुष्मान खुराना ने बुधवार को अपने होमटाउन चंडीगढ़ में अपनी अगली फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग शुरू कर दी है.
'अभिनेता ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसमें वह फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर और उनकी सह-कलाकार वाणी कपूर के साथ एक सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
मालूम हो कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक एथलीट का किरदार निभा रहे हैं. जिसके लिए उन्होने फिजीक बनाई है.
एक्टर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा,' अगला पड़ाव, पहली बार मेरे होमटाउन चंडीगढ़ में. अभिषेक कपूर की आनंदमय प्रगतिशील लव स्टोरी 'चंडीगढ़ करे आशिकी' का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस फिल्म को भूषण कुमार और प्रज्ञा कपूर द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी. इस मजेदार लव स्टोरी का निर्देशन अभिषेक कपूर कर रहे हैं.
आयुष्मान ने फिल्म के सेट से क्लैपर बोर्ड की भी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
बता दें कि आयुष्मान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होने अपनी पत्नी की किताब 'द 12 कमांडेंट्स ऑफ बीइंग ए वुमन' की प्रशंसा करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान आखिरी बार 'गुलाबो सिताबो' में नजर आए थें. इसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. फिल्म थियेटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.
इनपुट एएनआई