मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना लीक से हटकर किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं. चाहे वह 'ड्रीम गर्ल' में उनका रोल हो या 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में एक गे का किरदार. हर एक में अपनी शानदार एक्टिंग से वह सभी का दिल जीतते आए हैं. इसी कड़ी में एक्टर अपने दर्शकों के लिए कुछ नया लाने के लिए तैयार हैं.
दरअसल, अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म में अभिनेता आयुष्मान खुराना एक एथलीट के रूप में नजर आएंगे.
इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी.
अभिषेक ने कहा, "आयुष्मान और मैं दोनों एक खास तरह के सिनेमा के लिए जाने जाते हैं और यह फिल्म निश्चित रूप से हम दोनों के लिए खास है. हम चाहते हैं कि दर्शक सिनेमाघरों में वापस आएं और एक समुदाय के रूप में फिल्में देखें और इसके लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."
फिल्म निर्माता का कहना है कि वह आयुष्मान को ऐसे अवतार में पेश करने वाले हैं जो अब तक सामने नहीं आया था.
अभिषेक ने कहा, "आयुष्मान फिल्म में एक क्रॉस फंक्शनल एथलीट का किरदार निभा रहे हैं और इसके लिए उन्हें खासे शारीरिक परिवर्तन से गुजरना होगा जो उन्होंने पहले नहीं किया है. यह काफी चुनौती भरा है और वह इसके लिए प्रतिबद्ध है."
आयुष्मान, अभिषेक के साथ इस फिल्म को करने को लेकर उत्साहित हैं और अपने शारीरिक बदलाव के लिए भी खासे उत्सुक हैं.
अभिनेता ने कहा, "अभिषेक आज के सिनेमा में एक अलग आवाज की तरह हैं और मुझे खुशी है कि हमें आखिरकार एक ऐसे प्रोजेक्ट पर उनके साथ काम करने का मौका मिला, जो मेरे दिल के बेहद करीब है. यह एक टोटल पारिवारिक मनोरंजन है. इसके अलावा यह फिल्म मुझे एक नए अवतार में पेश करेगी. इस अवतार के लिए प्रक्रिया मेरे लिए बहुत कष्टदायी होने वाली है लेकिन मुझे लगता है कि इसके लिए दर्द सहना भी ठीक है."
यह फिल्म अगले साल दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इनपुट-आईएएनएस