मुंबईः नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर आयुष्मान खुराना जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'बाला' में गंजे नजर आने वाले हैं, उन्होंने कहा कि यह प्रजोक्ट बेहतरीन कंटेंट के जमाने में अलग से सामने आएगा.
अमर कौशिक द्वारा डायरेक्टेड 'बाला' एक जवान आदमी की कहानी है जो वक्त से पहले बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहा है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, 'ग्रेट कंटेंट के जमाने में, बाला सबसे अलग नजर आएगी और उम्मीद है कि देश में हर किसी को एंटरटेन करेगी. यह मेरी बेस्ट फिल्मों में से एक है और मैं बहुत ज्यादा गैरवान्वित हूं कि बाला मेरी फिल्मोग्राफी का हिस्सा है.'
अभिनेता ने आगे कहा, 'मैंने जैसे ही स्क्रिप्ट पढ़ी मैं उछल पड़ा. यह एक ही समय पर फनी, व्यंगात्मक और भावुक तीनों है. इसका भाव सही जगह पर है.'
पढ़ें- 'बाला' का ट्रेलर आउट, गंजेपन के गम में डूब कॉमेडी की तड़का लगाएंगे आयुष्मान
आयुष्मान के मुताबिक 'बाला' दर्शकों तक एक महत्वपूर्ण संदेश पहुंचाएगा.
आयुष्मान ने फिल्म के बारे में और बात करते हुए कहा, 'इस फिल्म के पास अच्छे सिनेमा प्रेमियों के लिए सबकुछ है और वे इसे टोटल पैसा वसूल फिल्म के रूप में पाएंगे साथ ही यह उन्हें सामाजिक रूप से भी प्रभावित करेगी.'
अभिनेता आगे बोले, 'बतौर एक्टर, ये ऐसी फिल्में हैं जिन्की ओर मैं आकर्षित होता हूं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरी बाकी फिल्मों की तरह बाला पर भी अपना ढेर सारा प्यार बरसाएंगे.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">