ETV Bharat / sitara

अच्छा..तो ऐसे बने हैं आयुष्मान..'ड्रीम गर्ल'! - raaj shaandilya

आयुष्मान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के लिए यूनिक ड्रीम गर्ल का अवतार धारण कर दर्शकों को हंसाया तो खूब, मगर इस हंसी के पीछे आयुष्मान को कितना दर्द झेलना पड़ा, यहीं बता रहे हैं आयुष्मान...

dg
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 12:57 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 2:19 AM IST

मुंबईः आयुष्मान खुराना जिन्होंने दर्शकों को 'ड्रीम गर्ल' में अपने यूनिक अवतार से हैरान कर दिया, अभिनेता ने शेयर की है अपने 'ड्रीम गर्ल ट्रांस्फोर्मेशन' की पूरी कहानी.


फिल्म में अभिनेता जो कई भारतीय देवियों को मिमिक करते हैं, को किस तरह से पूरे प्रोसेस से गुजरना पड़ा जब उन्होंने राधा का किरदार अपनाया.

पढ़ें- 'ड्रीम गर्ल' ट्रेलर लॉन्च: साड़ी में पहुंचे आयुष्मान तो खूब बजी सीटियां

टाइट कमरबंद से नाक की नथनी तक आयुष्मान ने अपने दर्द ऐसे बयान किया है कि लोगों कि हंसी छूट गई.

अभिनेता की को-एक्टर नुशरत बरुचा जिन्होंने अपने टवीटर हैंडल पर बिहाइंड द सीन्स शेयर किए हैं, को आयुष्मान से कैन-कैन अंडर हिज स्कर्ट पूछते हुए सुना जा सकता है, जिसकते जवाब में आयुष्मान कहते हैं, "कैन-कैन इज कैननॉट."
आयुष्मान के अलावा, अनु कपूर फिल्म में अभिनेता के पिता का किरदार निभा रहे हैं. एकता कपूर द्वारा प्रोडूस्ड फिल्म को डायरेक्ट किया है राज शांडिल्य. फिल्म 13 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.

मुंबईः आयुष्मान खुराना जिन्होंने दर्शकों को 'ड्रीम गर्ल' में अपने यूनिक अवतार से हैरान कर दिया, अभिनेता ने शेयर की है अपने 'ड्रीम गर्ल ट्रांस्फोर्मेशन' की पूरी कहानी.


फिल्म में अभिनेता जो कई भारतीय देवियों को मिमिक करते हैं, को किस तरह से पूरे प्रोसेस से गुजरना पड़ा जब उन्होंने राधा का किरदार अपनाया.

पढ़ें- 'ड्रीम गर्ल' ट्रेलर लॉन्च: साड़ी में पहुंचे आयुष्मान तो खूब बजी सीटियां

टाइट कमरबंद से नाक की नथनी तक आयुष्मान ने अपने दर्द ऐसे बयान किया है कि लोगों कि हंसी छूट गई.

अभिनेता की को-एक्टर नुशरत बरुचा जिन्होंने अपने टवीटर हैंडल पर बिहाइंड द सीन्स शेयर किए हैं, को आयुष्मान से कैन-कैन अंडर हिज स्कर्ट पूछते हुए सुना जा सकता है, जिसकते जवाब में आयुष्मान कहते हैं, "कैन-कैन इज कैननॉट."
आयुष्मान के अलावा, अनु कपूर फिल्म में अभिनेता के पिता का किरदार निभा रहे हैं. एकता कपूर द्वारा प्रोडूस्ड फिल्म को डायरेक्ट किया है राज शांडिल्य. फिल्म 13 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.
Intro:Body:

अच्छा..तो ऐसे बने हैं आयुष्मान..'ड्रीम गर्ल'!

मुंबईः आयुष्मान खुराना जिन्होंने दर्शकों को 'ड्रीम गर्ल' में अपने यूनिक अवतार से हैरान कर दिया, अभिनेता ने शेयर की है अपने 'ड्रीम गर्ल ट्रांस्फोर्मेशन' की पूरी कहानी.

फिल्म में अभिनेता जो कई भारतीय देवियों को मिमिक करते हैं, को किस तरह से पूरे प्रोसेस से गुजरना पड़ा जब उन्होंने राधा का किरदार अपनाया.

टाइट कमरबंद से नाक की नथनी तक आयुष्मान ने अपने दर्द ऐसे बयान किया है कि लोगों कि हंसी छूट गई.

अभिनेता की को-एक्टर नुशरत बरुचा जिन्होंने अपने टवीटर हैंडल पर बिहाइंड द सीन्स शेयर किए हैं, को आयुष्मान से कैन-कैन अंडर हिज स्कर्ट पूछते हुए सुना जा सकता है, जिसकते जवाब में आयुष्मान कहते हैं, "कैन-कैन इज कैननॉट."

आयुष्मान के अलावा, अनु कपूर फिल्म में अभिनेता के पिता का किरदार निभा रहे हैं. एकता कपूर द्वारा प्रोडूस्ड फिल्म को डायरेक्ट किया है राज शांडिल्य. फिल्म 13 सितंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.


Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 2:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.