मुंबई : अभिनेता अतुल कुलकर्णी को लगता है कि भारतीय ओरिजिनल कंटेंट का डायनामिक्स बदल रहा है. साथ ही उनका कहना है किदर्शकों को इस समय जीवन की वास्तविकता से जुड़े कंटेंट में ज्यादा दिलचस्पी है.
अतुल ने कहा, "भारतीय ओरिजिनल कंटेंट का डायनामिक्स बदल रहा हैऔर हम स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं कि दर्शक वास्तविकता को अपनाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जो वास्तविकता और जीवन से जुड़ा कंटेंट है."
उनके वेब शो 'द रायकर केस' में इसी वास्तविकता की पेशकश की गई है.
उन्होंने आगे कहा, "'द रायकर केस' दर्शकों को इसी तरह का वास्तविक अनुभव पेश करेगा.मैं लोगों की प्रतिक्रिया देखने को लेकर काफी उत्सुक हूं."
वूट सेलेक्ट पर आने वाले 'द रायकर केस' की कहानी एक परिवार के बारे में, प्यार, छल, और रहस्य के बारे में है, जो उन्हें अलग कर सकता है.
इसमें नील भूपालम, अश्विनी भावे, पारुल गुलाटी, कुणाल करण कपूर, रीना वाधवा और ललित प्रभाकर भी हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
शो के बारे में बात करते हुए अश्विनी ने कहा, "'द रायकर केस' का हिस्सा बनना मेरे लिए खास है. मैं बहुत लंबे समय के बाद मनोरंजन के मुख्यधारा में वापस आया हूं. मेरी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण है."
पढ़ें- कालीन भैया या गुरूजी? जानिए कौन है पंकज त्रिपाठी का फेवरेट कैरेक्टर!
(इनपुट-आईएएनएस)