मुंबई : बिग बॉस के सीजन 13 में अपने रोमांस के लिए सुर्खियों में आई पंजाबी सिंगर-एक्ट्रेस हिमांशी खुराना और आसिम रियाज की जोड़ी का नया गाना 'ख्याल रख्या कर..' रिलीज हो गया है. गाने में दोनों सितारों की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है.
इस पंजाबी गाने को सिंगर प्रीतिंदर ने गाया है और गाने का म्यूजिक रजत नागपाल ने दिया है. बोल लिखे हैं बब्बू ने.
गाने में आसिम और हिमांशी पंजाब के एक गांव में कपल की तरह दिखाए गए हैं. इस जोड़ी के फैंस को गाना काफी पसंद आ गया है और ये गाना ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मालूम हो कि कुछ दिन पहले आसिम ने इंस्टाग्राम पर फैंस को गाने के बारे में हिंट दिया था. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था "कुछ जल्द आने वाला है."
- View this post on Instagram
Something coming really soon with @desimusicfactory @iamhimanshikhurana @asimriaz77.official
">
बता दें कि इस जोड़ी का ये दूसरा गाना है. इससे पहले दोनों गाने 'कल्ला सोहना नी' में नजर आए थे. नेहा कक्कड़ की आवाज से सजे इस गाने में भी दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">