मुंबईः फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर ने लोगों से उनकी अपकमिंग हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म 'पानीपत' देखने की अपील की है, और उसके बाद फिल्म के बारे में किसी भी धारणा को बनाएं.
जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब ही से 'पानीपत' को लेकर कंट्रोवर्सीस होती रही हैं. इन सबके जवाब में बुधवार को फिल्म प्रमोशन के दौरान फिल्म मेकर ने कहा, 'मुझे लगता है कि पहले लोगों को फिल्म देखनी चाहिए. फिल्म देखने के बाद, उन्हें अपने सारे सवालों, उत्सुकताओं और गुस्से के जवाब मिल जाएंगे. जब वे फिल्म देखेंगे, तो उन्हें अहसास होगा कि इसे पूरी इमानदारी के साथ बनाया जाएगा और फिल्म हर लिहाज से अच्छी है.'
लेकिन लगता है कि उनके शब्दों का कोई खास असर हुआ नहीं है और गुरूवार को नवाबजादा शादाब अली बहादुर-- पेशवा बाजीराव की 8वीं पीढ़ी ने फिल्म प्रोड्यूसर सुनीता गोवारिकर और रोहित शेल्टाकार और डायरेक्टर को कुछ डायलॉग्स और कृति सनोन के पार्वती बाई बनने को लेकर नोटिस भेज दिया.
पढ़ें- 'होटल मुंबई' में इस्तेमाल हुए हैं अजमल कसाब के असली कंफेशन फुटेज
जिस डायलॉग्स पर नोटिस भेजा गया है वह फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है और उसमें बोला गया, 'मैंने सुना है जब पेशवा अकेले मुहीम पर जाते हैं तो एक मस्तानी के साथ लौटते हैं.'
इस डायलॉग्स की वजह से फिल्म को कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले, अफगान समुदाय ने अहमद शाह अबदाली के गलत कैरेक्टर पोट्रेयल के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया था. फिर, कई लोगों ने फिल्म के लुक को लेकर शिकायत की है, उनका मानना है कि फिल्म को संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर 'बाजीराव मस्तानी' से कॉपी किया गया है.
फिल्म जो 'पानीपत' के तीसरे युद्ध पर आधारित है, मराठाओं और अब्दाली के बीच 1761 में लड़ा गया था. फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अर्जुन कपूर, कृति सनोन और संजय दत्त लीड रोल्स में हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस