हैदराबाद : क्रूज ड्रग्स मामले में बीती 30 अक्टूबर को आर्यन खान को जेल से रिहा कर दिया गया. आर्यन ने मुंबई की आर्थर रोड जेल में तकरीबन 28 दिन काटे और इस दौरान उनकी अन्य कैदियों से जान-पहचान हो गई. आर्यन खान को इन 28 दिनों में अन्य कैदियों की तरह ही जेल में काम करना पड़ा और जेल में मिलने वाले खाने से ही उन्हें अपना पेट भरना पड़ा. आर्यन खान जब जेल से छूटकर आए तो वे अपने साथी कैदियों से बड़ी मदद का वादा करके आए और रिहाई के 24 घंटे के अंदर उन्होंने एक काम को अंजाम दिया.
साथी कैदियों से किया ये वादा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्यन खान ने 28 दिनों में पांच हजार रुपये का काम किया और उन्हें 9 हजार रुपये जेल प्रशासन की ओर से मिले. इस दौरान आर्यन खान की कई कैदियों से अच्छी जान पहचान हो गई और आर्यन खान ने वादा किया है कि वह उनके परिवारवालों को आर्थिक मदद पहुंचाएंगे. बता दें, जेल से आते समय आर्यन खान ने साथी कैदियों को गले भी लगाया. आर्यन खान को इन कैदियों और उनकी समस्याओं से खास लगाव हो गया है.
24 घंटे के अंदर किया ये काम
आर्यन खान ने घर पहुंचने के 24 घंटे के अंदर अपनी इंस्टाग्राम डीपी हटा दी है. अब आर्यन खान के इंस्टाग्राम पर कोई डीपी नहीं है और उन्होंने कई पोस्ट भी डिलीट कर दिये हैं. आर्यन खान ने ऐसा क्यों किया है, इसकी कोई जानकारी नहीं हैं, लेकिन जेल से आने के बाद आर्यन खान मानसिक तौर पर बदलाव जरूर महसूस कर रहे हैं.
जेल में कैसा था आर्यन खान का व्यवहार
जेल के अधिकारियों ने कहा जब आर्यन खान उनकी जमानत के बारे में बताया गया तो वह खुश हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्थर रोड जेल के अधीक्षक ने बताया कि अब तक आर्यन का व्यवहार जेल में अच्छा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि जेल के नियम किसी के लिए नहीं बदलेगा. आर्यन खान पर जेल के सभी नियम समान रूप से लागू किये गये थे.
ये भी पढे़ं : Drug Case: मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट जेल से हुए रिहा