हैदराबाद : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) बॉलीवुड में ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करने में लगा हुआ है. ताजा मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस में पिछले 17 दिनों से जेल में बंद हैं.
अब इस केस में आर्यन खान की दोस्त और एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का भी नाम सामने आया है. एनसीबी ने बृहस्पतिवार को अनन्या को समन जारी किया है. अनन्या को बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे एनसीबी के सामने पेश होना था, लेकिन एक्ट्रेस दफ्तर नहीं पहुंचीं.
ड्रग्स केस में आर्यन खान की चैट्स का खुलासा हुआ है, जिसे अनन्या पांडे से जोड़कर देखा जा रहा है. इस चैट्स से माना जा रहा है कि आर्यन खान और अनन्या के बीच बातचीत हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सिलसिले में एनसीबी ने एक्ट्रेस को समन भेजा है.
बता दें, आर्यन खान और अनन्या पांडे बचपन के दोस्त हैं और कई बार एक साथ पार्टी करते दिखे हैं. दोनों के फैमिली टुगेदर में भी देखा गया है. तो वहीं, विदेश टूर पर भी आर्यन और अनन्या को एक साथ मस्ती करते देखा गया है. कुछ तस्वीरें हैं जिसमें, अनन्या और आर्यन खान को एकस साथ देखा जा सकता है.
बता दें, अनन्या 22 तो आर्यन खान अभी सिर्फ 23 साल के हैं. अनन्या बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं, लेकिन आर्यन खान का फिल्मों में आना बाकी है.
अनन्या ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से बॉलीवुड में कदम रखा है. वहीं, आर्यन खान की डायरेक्शन में खास दिलचस्पी है. अनन्या आर्यन की अच्छी दोस्त हैं और फैमिली में भी दोनों का उठना-बैठना रहता है. (तस्वीरें साभार आर्यन खान फैन क्लब/इंस्टाग्राम)
ये भी पढे़ं : NCB के सामने पेश नहीं हुईं अनन्या पांडे, आर्यन खान से है चैट्स कनेक्शन!
ये भी पढ़ें : ड्रग्स केस : शाहरुख खान के घर 'मन्नत' जाकर NCB ने दिया नोटिस, आर्यन खान की मांगी ये चीजें