नैनीताल: बीते दो दिनों में बॉलीवुड के जाने-माने दो अभिनेताओं की मौत से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है. प्रशंसक भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दुख जता रहे हैं. साथ ही दोनों अभिनेताओं को श्रदांजलि दे रहे हैं. अगर कहा जाए कि अभिनेताओं की मौत से बॉलीवुड को काफी क्षति हुई है तो ये गलत न होगा. बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता ऋषि कपूर का सरोवर नगरी नैनीताल से गहरा नाता रहा है. वह कई बार अपने परिवार के साथ नैनीताल आ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने हेड़ाखान मंदिर का भ्रमण भी किया है.
नैनीताल निवासी फिल्मी कलाकार इदरीश मलिक बताते हैं कि उन्होंने फिल्म चांदनी में ऋषि कपूर और श्रीदेवी के साथ पहली बार अभिनय किया था. इस फिल्म में उन्होंने अभिनेत्री श्रीदेवी के भाई का किरदार निभाया था, जिसके बाद से ऋषि कपूर और उनके बीच एक गहरा नाता हो गया था. उन्होंने बताया कि अभिनेता ऋषि कपूर काफी मिलनसार थे. नैनीताल की सुंदरता से वह खासा प्रभावित थे. वह अक्सर यहां के बारे में बात किया करते थे.
उन्होंने बताया कि कपूर परिवार का हैडाखान बाबा पर काफी आस्था रही है. इस लिए ऋषि कपूर जब भी अपने परिवार के साथ नैनीताल आते थे, तो बाबा हेड़ाखान के दर्शन जरूर करते थे. इदरीश मलिक ने बताया कि कुछ समय पहले ऋषि कपूर ने उनसे बाबा हेड़ाखान के मंदिर से प्रसाद लाने की बात कही थी. लेकिन उन्हें अफसोस है कि वह उनकी ये इच्छा पूरी नहीं कर सके. इस बात का उन्हें हमेशा मलाल रहेगा.
ऋषि कपूर को नैनीताल की नैनी झील बहुत पसंद थी. वह जब भी नैनीताल आते तो नैनी झील के किनारे अक्सर बैठा करते थे. इसके अलावा उनको पहाड़ी खाना बेहद पसंद था. वह नैनीताल की शांत और हसीन वादियों में एक फिल्म की शूटिंग करना चाहते थे. लेकिन उससे पहले उनकी मौत हो गई और उनका नैनीताल की हसीन वादियों में फ़िल्म की शूटिंग करने का सपना-सपना ही रह गया. भले ही ऋषि कपूर आज हम लोगों के बीच न हों, लेकिन उनके प्रशंसकों और नैनीताल के दोस्तों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.