ETV Bharat / sitara

सुशांत के सम्मान में अरमान मलिक ने टाल दी गाने 'जरा ठहरो' की रिलीज - अरमान मलिक नया गाना जरा ठहरो

सिंगर अरमान मलिक का नया गाना अब 6 नहीं 8 जुलाई को रिलीज होगा. दरअसल, अरमान ने अपने नए गाने की रिलीज को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में टाल दिया है. सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर छह जुलाई को रिलीज हो रहा है.

Armaan Malik postpones song release
Armaan Malik postpones song release
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 6:38 AM IST

मुंबई: गायक अरमान मलिक ने अपने नए गाने की रिलीज को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में टाल दिया है.

उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा, "मुझे अभी-अभी पता चला कि 'दिल बेचारा' का ट्रेलर भी छह जुलाई को रिलीज हो रहा है और सुशांत को दिल से सम्मान देने के लिए हमने एक टीम के रूप में मिलकर हमारे आगामी एकल गीत 'जरा ठहरो' की रिलीज को आठ जुलाई तक टालने का फैसला लिया है. आपके धैर्य के लिए आपका शुक्रिया."

अरमान ने लिखा, "सुशांत को ऑन और ऑफ स्क्रीन देखकर मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट आई है. उसका चला जाना एक व्यक्तिगत क्षति है. कल हम 'दिल बेचारा' का ट्रेलर देखेंगे, तो आइए हम उनकी असीम प्रतिभा, उनके उत्साह और सबसे महत्वपूर्ण उन्हें याद करते हैं."

PC-Instagram
PC-Instagram

'दिल बेचारा' सुशांत की आखिरी फिल्म है. यह साल 2014 में आई हॉलीवुड की रोमांटिक ड्रामा 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की आधिकारिक रीमेक है, जो इसी नाम से लिखे गए जॉन ग्रीन के मशहूर उपन्यास पर आधारित है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: गायक अरमान मलिक ने अपने नए गाने की रिलीज को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सम्मान में टाल दिया है.

उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा, "मुझे अभी-अभी पता चला कि 'दिल बेचारा' का ट्रेलर भी छह जुलाई को रिलीज हो रहा है और सुशांत को दिल से सम्मान देने के लिए हमने एक टीम के रूप में मिलकर हमारे आगामी एकल गीत 'जरा ठहरो' की रिलीज को आठ जुलाई तक टालने का फैसला लिया है. आपके धैर्य के लिए आपका शुक्रिया."

अरमान ने लिखा, "सुशांत को ऑन और ऑफ स्क्रीन देखकर मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट आई है. उसका चला जाना एक व्यक्तिगत क्षति है. कल हम 'दिल बेचारा' का ट्रेलर देखेंगे, तो आइए हम उनकी असीम प्रतिभा, उनके उत्साह और सबसे महत्वपूर्ण उन्हें याद करते हैं."

PC-Instagram
PC-Instagram

'दिल बेचारा' सुशांत की आखिरी फिल्म है. यह साल 2014 में आई हॉलीवुड की रोमांटिक ड्रामा 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की आधिकारिक रीमेक है, जो इसी नाम से लिखे गए जॉन ग्रीन के मशहूर उपन्यास पर आधारित है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.