ETV Bharat / sitara

ड्रग्स केस : कोर्ट ने खारिज की अभिनेता अरमान कोहली की जमानत याचिका - कोर्ट

अरमान कोहली को अगस्त के अंतिम सप्ताह में गिरफ्तार किया गया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अनुसार, कोहली के घर से 1.2 ग्राम एमडी बरामद की गई थी, जबकि मामले में सह-आरोपी से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया था.

अरमान कोहली
अरमान कोहली
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 9:46 PM IST

मुंबई : एक विशेष अदालत ने मादक पदार्थ मामले में अभिनेता अरमान कोहली की जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा है कि उनके मोबाइल फोन से मिले चैट, संदेश और वीडियो से स्पष्ट है कि वह मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में शामिल थे.

नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्स्टेंस एक्ट-1985 (एनडीपीएस) के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश ए.ए जोगेलकर ने 14 अक्टूबर को अभिनेता की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. विस्तृत आदेश शुक्रवार को सामने आ गया.

कोहली को अगस्त के अंतिम सप्ताह में गिरफ्तार किया गया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अनुसार, कोहली के घर से 1.2 ग्राम एमडी बरामद की गई थी, जबकि मामले में सह-आरोपी से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया था.

अदालत ने कहा कि जांच के दौरान प्राप्त सामग्री की जांच करने के बाद, 'प्रथम दृष्टया' ऐसा लगता है कि कोहली 'मादक पदार्थों की अवैध तस्करी से संबंधित सह-आरोपियों के साथ अच्छी तरह से जुड़े हुए थे.'

विशेष अभियोजक अद्वैत सेठना ने अदालत के समक्ष कोहली और सह-आरोपियों के बीच संदेश पेश किये. न्यायाधीश ने कहा कि बैंक लेन-देन ने कथित लेन-देन (चैट से खुलासा) की पुष्टि की.

अदालत ने कहा कि कोहली अपने घर से बरामद मादक पदार्थ और वित्तीय लेन-देन का उद्देश्य बताने में विफल रहे है.अदालत ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि जांच शुरुआती चरण में है.

ये भी पढ़ें : ड्रग्स केस : आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच कोई ड्रग्स चैट नहीं मिली : एनसीबी सूत्र

(भाषा)

मुंबई : एक विशेष अदालत ने मादक पदार्थ मामले में अभिनेता अरमान कोहली की जमानत अर्जी खारिज करते हुए कहा है कि उनके मोबाइल फोन से मिले चैट, संदेश और वीडियो से स्पष्ट है कि वह मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में शामिल थे.

नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्स्टेंस एक्ट-1985 (एनडीपीएस) के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश ए.ए जोगेलकर ने 14 अक्टूबर को अभिनेता की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. विस्तृत आदेश शुक्रवार को सामने आ गया.

कोहली को अगस्त के अंतिम सप्ताह में गिरफ्तार किया गया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अनुसार, कोहली के घर से 1.2 ग्राम एमडी बरामद की गई थी, जबकि मामले में सह-आरोपी से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया था.

अदालत ने कहा कि जांच के दौरान प्राप्त सामग्री की जांच करने के बाद, 'प्रथम दृष्टया' ऐसा लगता है कि कोहली 'मादक पदार्थों की अवैध तस्करी से संबंधित सह-आरोपियों के साथ अच्छी तरह से जुड़े हुए थे.'

विशेष अभियोजक अद्वैत सेठना ने अदालत के समक्ष कोहली और सह-आरोपियों के बीच संदेश पेश किये. न्यायाधीश ने कहा कि बैंक लेन-देन ने कथित लेन-देन (चैट से खुलासा) की पुष्टि की.

अदालत ने कहा कि कोहली अपने घर से बरामद मादक पदार्थ और वित्तीय लेन-देन का उद्देश्य बताने में विफल रहे है.अदालत ने जमानत याचिका खारिज करते हुए कहा कि जांच शुरुआती चरण में है.

ये भी पढ़ें : ड्रग्स केस : आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच कोई ड्रग्स चैट नहीं मिली : एनसीबी सूत्र

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.