मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है. इस बात की जानकारी अभिनेता ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट साझा करके दी.
अर्जुन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "हाय, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरा कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है. मैं पूरी रिकवरी के बाद अच्छा महसूस कर रहा हूं और काम पर लौटने के लिए उत्साहित हूं. शुक्रिया आप सभी की शुभकामनाओं और पॉजिटिव एनर्जी के लिए. यह वायरस सीरियस है इसलिए मैं सभी से निवेदन करता हूं कि इसे सीरियसली लें. लोगों को समझना चाहिए कि कोरोना वायरस का प्रभाव बड़ों और बच्चों दोनों पर है. इसलिए प्लीज हर समय मास्क पहनें."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं बीएमसी को शुक्रिया कहते हुए अर्जुन ने लिखा, "शुक्रिया बीएमसी आपके सपोर्ट और हेल्प के लिए. उन सभी कार्यकर्ताओं को सलाम जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी देखरेख कर रहे हैं. हम आपके हमेशा कर्जदार रहेंगे."
बता दें, अर्जुन ने 6 सितंबर को सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उन्होंने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परिक्षण किया है.
पढ़ें : सुशांत केस : रिया को मिली सशर्त जमानत, शोविक की अर्जी खारिज
वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' है. हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट फाइनल नहीं हो पाई है.