मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की फिल्म 'इशकजादे' ने आज आठ साल पूरे कर लिए हैं. इस फिल्म से अर्जुन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. फिल्म में उनके अपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आई थीं.
फिल्म का निर्देशन हबीब फैजल ने किया था.
फिल्म से जुड़ी यादों को साझा करते हुए अर्जुन ने कहा, 'शूटिंग के पहले दिन से ही मैंने कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया था. मैं हबीब सर को वह देना चाहता था जो वह चाहते थे. जब आप एक फिल्म बनाते हैं, तो आप परिणाम की परवाह नहीं करते हैं. उस वक्त आप सिर्फ कड़ी मेहनत करना चाहते हैं और कैमरे के सामने अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं.'
इस फिल्म ने अर्जुन को खुद पर विश्वास करना सिखाया. अर्जुन कहते हैं, 'जब मैंने इस फिल्म को पूरा किया, और फिर जब मैंने उसको देखा तो मुझे अंदर से महसूस हुआ कि मैं अब कैमरे के सामने खुद को रख पाने की क्षमता रखता हूं. इस भावना ने मुझे आत्मविश्वास दिया. मुझे यह भरोसा हो गया था कि मैं अगर ऐसे ही काम करता रहा तो जल्दी ही एक मुख्य कमर्शियल हीरो बन सकता हूं. वह ऐसा वक्त था जब मेरे लिए आत्मविश्वास बहुत ज्यादा मायने रखता था. यह चीज मैंने फिल्म 'इशकजादे' से ही पाई है.'
यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा थी. फिल्म में अपने किरदार को लेकर अर्जुन कहते हैं कि, 'अगर आप मुझसे पूछोगे तो फिल्मों में मेरी शुरुआत बिल्कुल वैसी नहीं थी जैसी एक शुरुआती कलाकार के लिए होती है. मेरा किरदार परम चौहान एक ऐसा इंसान है जो वास्तव में आज के समाज में भी अपना अस्तित्व रखता है. उसके जैसे बहुत से लोग आज भी समाज में मिल जाएंगे. वह जोया से प्यार करता है इसलिए वह उन कामों को भी करता है जो वह नहीं करना चाहता.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- बिग बी की फिल्म 'जंजीर' ने पूरे किए 47 साल, एक्टर ने शेयर किया दमदार पोस्टर
आदित्य चोपड़ा के निर्माण में बनी इस फिल्म में अर्जुन कपूर के अलावा परिणीति चोपड़ा, गौहर खान, अनिल रस्तोगी, शशांक खेतान जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे.