ETV Bharat / sitara

श्रीदेवी-मलाइका से रिश्ते के सवाल पर अर्जुन ने दिया ऐसा जवाब की मांगनी पड़ी माफी! - मलाइका अरोड़ा

श्रीदेवी और मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ते को लेकर अर्जुन कपूर पर सवाल उठाने वाली एक यूजर को ऐक्टर ने करारा जवाब दिया है, जिसके बाद उसे न सिर्फ माफी मांगनी पड़ी बल्कि ट्वीट तक डिलीट करना पड़ा. कॉमेंट करने वाली यूजर वरुण धवन की फैन थी, ऐसे में खुद वरुण ने भी इस मामले पर ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए अपने फैन्स को दूसरे ऐक्टर्स पर गंदे कॉमेंट्स न करने की सलाह दी.

Arjun gives a befitting reply to a troll for questioning his relationship with Sridevi
author img

By

Published : May 29, 2019, 11:26 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने एक यूजर पर निशाना साधा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने श्रीदेवी और मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ते को लेकर अर्जुन कपूर पर सवाल उठाया. जिसके चलते ऐक्टर ने यूजर को करारा जवाब दिया है.

जी हां....श्रीदेवी और मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ते को लेकर अर्जुन कपूर पर सवाल उठाने वाली एक यूजर को ऐक्टर ने करारा जवाब दिया है, जिसके बाद उसे न सिर्फ माफी मांगनी पड़ी बल्कि ट्वीट तक डिलीट करना पड़ा. कॉमेंट करने वाली यूजर वरुण धवन की फैन थी, ऐसे में खुद वरुण ने भी इस मामले पर ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए अपने फैन्स को दूसरे ऐक्टर्स पर गंदे कॉमेंट्स न करने की सलाह दी.

दरअसल, वरुण धवन की एक फैन ने अर्जुन पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर कॉमेंट किया था, 'आप अपने पिता की दूसरी पत्नी से नफरत करते थे क्योंकि उन्होंने ऐक्ट्रेस के लिए आपकी मां को छोड़ दिया. अब आप खुद आपसे उम्र में 11 साल बड़ी महिला को डेट कर रहे हैं, जिनका एक टीनेज बेटा भी है. आखिर ऐसा डबल स्टैंडर्ड क्यों अर्जुन कपूर?'

अर्जुन को यूजर द्वारा किया गया कॉमेंट पसंद नहीं आया और उन्होंने उसे अपनी पोस्ट में टैग करते हुए करारा जवाब दिया. 'मैं किसी से नफरत नहीं करता कुसुम. हमने एक-दूसरे के बीच एक सम्मानजनक दूरी बनाकर रखी थी. अगर मैं नफरत करता तो मैं अपने पिता और जाह्नवी व खुशी के साथ उस समय खड़ा नहीं रहता.

टाइप कर किसी को जज करना आसान है, लेकिन जरा थोड़ा सोचा भी करें. आप वरुण धवन की फैन हैं इसलिए मुझे लगता है कि मुझे आपको बताना चाहिए कि उनके फोटो को अपनी डीपी पर लगाकर प्लीज नफरत न फैलाएं.'

  • I don’t hate anyone Kusum. We kept a dignified distance, If I did I wouldn’t have been there for my dad Janhvi & Khushi at a sensitive time... it’s easy to type & judge, think a little. Your @Varun_dvn s fan so I feel I should tell u don’t spread negativity with his face on ur DP https://t.co/DHyHVVDPHq

    — Arjun Kapoor (@arjunk26) May 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अर्जुन की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद कुसुम नाम की ट्विटर यूजर को काफी आलोचना झेलनी पड़ी. उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने माफी मांगते हुए अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. 'अगर मैंने किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाई है तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं. मेरा मकसद किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था. मैं अर्जुन कपूर के सभी फैन्स से माफी मांगती हूं. प्लीज मुझे माफ कर दें. यह सिर्फ मेरा विचार था. मेरे मन में अर्जुन सर और मलाइका मैम के लिए कोई गलत भावनाएं नहीं हैं. सॉरी अर्जुन कपूर सर.'
  • I apologise if I have hurt anyone's sentiments. I meant to do no harm. Extremely sorry to all @arjunk26 Fans.... Please Forgive me👃👃. It was just my opinion. Have nothing against @arjunk26 Sir or #MalaikaArora Ma'am. . SORRY SIR @arjunk26

    — kusum Bhutani | ❤️❤️ KALANK ❤️❤️ (@kusumbhutani) May 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अर्जुन ने इस माफी को स्वीकार किया और लिखा, 'इट्स ओके कुसुम... प्यार फैलाएं... स्ट्रीट डांसर (वरुण धवन) आपको देख रहे हैं.'

अपनी फैन द्वारा अर्जुन को निशाना बनाए जाने पर वरुण ने भी रिऐक्शन दिया. उन्होंने कुसुम के ट्वीट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'मुझे खुशी है कुसुम कि आपने माफी मांगी. इट्स ओके अर्जुन नाराज नहीं हैं. हम सभी को अपनी जिंदगी जीना चाहिए. अर्जुन का बड़ा दिल है. जैसा मैं हमेशा कहता आया हूं कि मैं नहीं चाहता कि मेरे फैन्स किसी दूसरे ऐक्टर के बारे में बुरी बात करें #keepiteasy.'

  • Im glad u apologised kusum its okay arjun is not upset lets just all live our own lives ak has a big heart like I always say I don’t want any of my fans to talk bad about any actors #keepiteasy https://t.co/o4aNGmbMjb

    — Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने एक यूजर पर निशाना साधा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने श्रीदेवी और मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ते को लेकर अर्जुन कपूर पर सवाल उठाया. जिसके चलते ऐक्टर ने यूजर को करारा जवाब दिया है.

जी हां....श्रीदेवी और मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ते को लेकर अर्जुन कपूर पर सवाल उठाने वाली एक यूजर को ऐक्टर ने करारा जवाब दिया है, जिसके बाद उसे न सिर्फ माफी मांगनी पड़ी बल्कि ट्वीट तक डिलीट करना पड़ा. कॉमेंट करने वाली यूजर वरुण धवन की फैन थी, ऐसे में खुद वरुण ने भी इस मामले पर ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए अपने फैन्स को दूसरे ऐक्टर्स पर गंदे कॉमेंट्स न करने की सलाह दी.

दरअसल, वरुण धवन की एक फैन ने अर्जुन पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर कॉमेंट किया था, 'आप अपने पिता की दूसरी पत्नी से नफरत करते थे क्योंकि उन्होंने ऐक्ट्रेस के लिए आपकी मां को छोड़ दिया. अब आप खुद आपसे उम्र में 11 साल बड़ी महिला को डेट कर रहे हैं, जिनका एक टीनेज बेटा भी है. आखिर ऐसा डबल स्टैंडर्ड क्यों अर्जुन कपूर?'

अर्जुन को यूजर द्वारा किया गया कॉमेंट पसंद नहीं आया और उन्होंने उसे अपनी पोस्ट में टैग करते हुए करारा जवाब दिया. 'मैं किसी से नफरत नहीं करता कुसुम. हमने एक-दूसरे के बीच एक सम्मानजनक दूरी बनाकर रखी थी. अगर मैं नफरत करता तो मैं अपने पिता और जाह्नवी व खुशी के साथ उस समय खड़ा नहीं रहता.

टाइप कर किसी को जज करना आसान है, लेकिन जरा थोड़ा सोचा भी करें. आप वरुण धवन की फैन हैं इसलिए मुझे लगता है कि मुझे आपको बताना चाहिए कि उनके फोटो को अपनी डीपी पर लगाकर प्लीज नफरत न फैलाएं.'

  • I don’t hate anyone Kusum. We kept a dignified distance, If I did I wouldn’t have been there for my dad Janhvi & Khushi at a sensitive time... it’s easy to type & judge, think a little. Your @Varun_dvn s fan so I feel I should tell u don’t spread negativity with his face on ur DP https://t.co/DHyHVVDPHq

    — Arjun Kapoor (@arjunk26) May 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अर्जुन की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद कुसुम नाम की ट्विटर यूजर को काफी आलोचना झेलनी पड़ी. उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने माफी मांगते हुए अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. 'अगर मैंने किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाई है तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं. मेरा मकसद किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था. मैं अर्जुन कपूर के सभी फैन्स से माफी मांगती हूं. प्लीज मुझे माफ कर दें. यह सिर्फ मेरा विचार था. मेरे मन में अर्जुन सर और मलाइका मैम के लिए कोई गलत भावनाएं नहीं हैं. सॉरी अर्जुन कपूर सर.'
  • I apologise if I have hurt anyone's sentiments. I meant to do no harm. Extremely sorry to all @arjunk26 Fans.... Please Forgive me👃👃. It was just my opinion. Have nothing against @arjunk26 Sir or #MalaikaArora Ma'am. . SORRY SIR @arjunk26

    — kusum Bhutani | ❤️❤️ KALANK ❤️❤️ (@kusumbhutani) May 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अर्जुन ने इस माफी को स्वीकार किया और लिखा, 'इट्स ओके कुसुम... प्यार फैलाएं... स्ट्रीट डांसर (वरुण धवन) आपको देख रहे हैं.'

अपनी फैन द्वारा अर्जुन को निशाना बनाए जाने पर वरुण ने भी रिऐक्शन दिया. उन्होंने कुसुम के ट्वीट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'मुझे खुशी है कुसुम कि आपने माफी मांगी. इट्स ओके अर्जुन नाराज नहीं हैं. हम सभी को अपनी जिंदगी जीना चाहिए. अर्जुन का बड़ा दिल है. जैसा मैं हमेशा कहता आया हूं कि मैं नहीं चाहता कि मेरे फैन्स किसी दूसरे ऐक्टर के बारे में बुरी बात करें #keepiteasy.'

  • Im glad u apologised kusum its okay arjun is not upset lets just all live our own lives ak has a big heart like I always say I don’t want any of my fans to talk bad about any actors #keepiteasy https://t.co/o4aNGmbMjb

    — Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने एक यूजर पर निशाना साधा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक  यूजर ने श्रीदेवी और मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ते को लेकर अर्जुन कपूर पर सवाल उठाया. जिसके चलते ऐक्टर ने यूजर को करारा जवाब दिया है. 

जी हां....श्रीदेवी और मलाइका अरोड़ा के साथ रिश्ते को लेकर अर्जुन कपूर पर सवाल उठाने वाली एक यूजर को ऐक्टर ने करारा जवाब दिया है, जिसके बाद उसे न सिर्फ माफी मांगनी पड़ी बल्कि ट्वीट तक डिलीट करना पड़ा. कॉमेंट करने वाली यूजर वरुण धवन की फैन थी, ऐसे में खुद वरुण ने भी इस मामले पर ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया देते हुए अपने फैन्स को दूसरे ऐक्टर्स पर गंदे कॉमेंट्स न करने की सलाह दी. 

दरअसल, वरुण धवन की एक फैन ने अर्जुन पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर कॉमेंट किया था, 'आप अपने पिता की दूसरी पत्नी से नफरत करते थे क्योंकि उन्होंने ऐक्ट्रेस के लिए आपकी मां को छोड़ दिया. अब आप खुद आपसे उम्र में 11 साल बड़ी महिला को डेट कर रहे हैं, जिनका एक टीनेज बेटा भी है. आखिर ऐसा डबल स्टैंडर्ड क्यों अर्जुन कपूर?' 

अर्जुन को यूजर द्वारा किया गया कॉमेंट पसंद नहीं आया और उन्होंने उसे अपनी पोस्ट में टैग करते हुए करारा जवाब दिया. 'मैं किसी से नफरत नहीं करता कुसुम. हमने एक-दूसरे के बीच एक सम्मानजनक दूरी बनाकर रखी थी. अगर मैं नफरत करता तो मैं अपने पिता और जाह्नवी व खुशी के साथ उस समय खड़ा नहीं रहता.

टाइप कर किसी को जज करना आसान है, लेकिन जरा थोड़ा सोचा भी करें. आप वरुण धवन की फैन हैं इसलिए मुझे लगता है कि मुझे आपको बताना चाहिए कि उनके फोटो को अपनी डीपी पर लगाकर प्लीज नफरत न फैलाएं.' 

अर्जुन की प्रतिक्रिया सामने आने के बाद कुसुम नाम की ट्विटर यूजर को काफी आलोचना झेलनी पड़ी. उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने माफी मांगते हुए अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. 'अगर मैंने किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाई है तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं. मेरा मकसद किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था. मैं अर्जुन कपूर के सभी फैन्स से माफी मांगती हूं. प्लीज मुझे माफ कर दें. यह सिर्फ मेरा विचार था. मेरे मन में अर्जुन सर और मलाइका मैम के लिए कोई गलत भावनाएं नहीं हैं. सॉरी अर्जुन कपूर सर.' 

अर्जुन ने इस माफी को स्वीकार किया और लिखा, 'इट्स ओके कुसुम... प्यार फैलाएं... स्ट्रीट डांसर (वरुण धवन) आपको देख रहे हैं.' अपनी फैन द्वारा अर्जुन को निशाना बनाए जाने पर वरुण ने भी रिऐक्शन दिया. उन्होंने कुसुम के ट्वीट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'मुझे खुशी है कुसुम कि आपने माफी मांगी. इट्स ओके अर्जुन नाराज नहीं हैं. हम सभी को अपनी जिंदगी जीना चाहिए. अर्जुन का बड़ा दिल है. जैसा मैं हमेशा कहता आया हूं कि मैं नहीं चाहता कि मेरे फैन्स किसी दूसरे ऐक्टर के बारे में बुरी बात करें #keepiteasy.' 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.