मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिलेशनशिप की खबरें मीडियो में जोरों पर हैं. ऐसे में इन दोनों को कभी डिनर डेट पर जाते हुए या फिर एक साथ पार्टी करते हुए कई बार स्पॉट किया जा चुका है. इस बार दोनों को एक साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां दोनों ने लाल रंग के एक दूसरे के साथ मैचिंग करते हुए कपड़े पहने हुए थे.
- View this post on Instagram
#arjunkapoor and #malaikaarora head to Melbourne to attend film festival #viralbhayani @viralbhayani
">
आपको बता दें, अर्जुन और मलाइका काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने यह पुष्टि भी कर दी है कि, जल्द ही वह शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे. अर्जुन और मलाइका मेलबर्न में एक फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने जा रहे हैं. इस मौके पर अर्जुन रेड टी-शर्ट के साथ ब्लैक जैकेट में हैंडसम लग रहे थे. वहीं मलाइका भी मल्टी कलर टॉप के साथ मैचिंग में डार्क रेड जेगिंग्स में खूबसूरत दिख रही थीं.
मलाइका अरोरा और अरबाज खान का 2017 में तलाक हो गया. दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया था. उनका एक 16 साल का बेटा भी है. तलाक के बाद से ही मलाइका और अर्जुन के अफेयर्स की खबरें सामने आने लगीं थी. इसके बाद कॉफी विद करन के आखिरी सीज़न में करन जौहर ने कई बार इस बात पर मुहर लगाई कि मलाइका और अर्जुन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.