मुंबई: भारतीय संगीत के उस्ताद ए.आर. रहमान ने आगामी म्यूजिकल-रोमांस ड्रामा '99 सॉन्ग्स' के साथ लेखन में कदम रखा और फिल्म का प्रोडक्शन भी किया.
ऑस्कर विजेता गायक-संगीतकार कहते हैं कि, यह काफी चुनौती पूर्ण था.
गुरुवार को उन्होंने मुंबई में अपनी इस फिल्म का पहला गाना 'ज्वालामुखी' लॉन्च किया.15 गानों वाली इस म्यूजिकल फिल्म को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में एहान भट्ट मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. समारोह के दौरान ए. आर. रहमान ने मीडिया से बातचीत की और इसे अपनी जिंदगी का सबसे कठिन प्रोजेक्ट बताया.
फिल्म में ए. आर. रहमान ने संगीत को जीवंत करने के लिए डॉल्बी एटमॉस तकनीक का इस्तेमाल किया है. इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाले रहमान इंडस्ट्री के पहले कलाकार हैं. इसके सहारे लोगों का अनुभव और भी शानदार हो जाता है और वह संगीत के और करीब हो जाते हैं. दुनियाभर में कलाकार तेजी से इस तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. रहमान का कहना है कि यह कलाकार और दर्शकों के रिश्ते को और भी मजबूत करता है. इसके साथ लोग वास्तव में वाद्य यंत्रों और स्वरों को अलग-अलग अनुभव कर सकते हैं.
रहमान ने समारोह के दौरान एक बार फिर से रीमिक्स गानों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से लगातार रीमिक्स गानों का निर्माण हो रहा है. यह अच्छा है लेकिन सीमा से अधिक निर्माण घातक है.
'99 सॉन्ग्स' रहमान की लेखक और निर्माता के तौर पर पहली फिल्म है. उन्होंने बताया भी कि कई बार लेखक के तौर पर किया गया काम निर्माता के नजरिए से पसंद नहीं आता था तो कई बार निर्माता के नजरिए से लेखक रजामंद नहीं रहता था. कुछ बार तो ऐसा भी हुआ कि दोनों के ही ख्यालात से निर्देशक से इत्तेफाक नहीं रखा. फिल्म में कलात्मक और वित्तीय, दोनों ही पक्षों का ख्याल रखना था.
पढ़ें: आयुष्मान और विक्की ने अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले किया 'ब्रोमांस'
रहमान ने इस दौरान यह भी खुलासा किया कि फिल्म में हमें एक ऐसे अभिनेता की जरूरत थी जो संगीत के साथ-साथ अभिनय भी कर सके और उसके भाषा का उच्चारण भी अच्छा हो. इस पैमाने पर निर्देशक की नजरों में तीन पाकिस्तानी कलाकार खरे उतरे थे. फिर रहमान ने इस बारे में आगाह किया कि अगर भविष्य में दोनों देशों के रिश्तों के बीच कुछ खटपट होती है तो फिल्म के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इसलिए यहीं (भारत) के किसी अभिनेता को ढूंढने की कोशिश करते हैं. वहीं निर्देशक विश्वेश कृष्णमूर्ति ने कहा कि यह सब बस किस्मत से हो रहा था कि मेरी नजरों में पहले वह तीन कलाकार आए थे जो पाकिस्तान से थे. लेकिन अब वह खुशी से कह सकते हैं कि एहान भट्ट इस किरदार के लिए सर्वोत्तम कलाकार हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)