मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तीसरी सालगिरह पर पति विराट कोहली को शुभकामना देते हुए एक पोस्ट शेयर किया. तीसरी सालगिरह पर अनुष्का ने कहा कि वे जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं.
अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें विराट को गले लगाते हुए देखा जा सकता है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हमारे तीन साल और बहुत जल्द, हम तीन होंगे. मिस यू.'
विराट कोहली ने भी अपनी पत्नी के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा की. उन्होंने लिखा, 'तीन साल और जीवन भर का साथ.'
बता दें कि विराट और अनुष्का 11 दिसंबर, 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.
पढ़ें : योगा करते हुए वाइफ अनुष्का की मदद करते नजर आए विराट
कपल जनवरी में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहा है.
(इनपुट आईएएनएस)