मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जो भारतीय क्रिकेटर की पत्नी भी हैं. उन्होंने पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर के, चयनकर्ता द्वारा विश्व कप के दौरान उन्हें चाय परोसने के बयान पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए फारूख इंजीनियर को करारा जवाब देते हुए कहा कि यह दुर्भावनापूर्ण झूठ है. वहीं, चयन पैनल के एक सदस्य ने इन्हें अपमानजनक, दुर्भावनापूर्ण और बकवास करार दिया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें: कुछ इस अंदाज में दिवाली मनाते दिखे विराट और अनुष्का, देखें शानदार Pics
82 साल के फारूख इंजीनियर ने एक अखबार से बात करते हुए एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाले भारत के पांच सदस्यीय चयन पैनल की योग्यता का मजाक उड़ाया था, जिसमें सरनदीप सिंह, जतिन परांजपे, गगन खोड़ा और देवांग गांधी शामिल हैं. इंजीनियर ने दावा किया था कि उन्होंने इन पांचों में से एक को इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान अनुष्का को चाय परोसते हुए देखा था, लेकिन उन्होंने किसी का भी नाम नहीं लिया था.
जब पीटीआई ने संपर्क किया तो चयन पैनल के एक सदस्य ने गुस्से में इस दावे को खारिज किया और साथ ही अनुष्का ने भी लंबा बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो अपने नाम को भारतीय क्रिकेट से संबंधित विवादों में लाने की अनुमति नहीं देंगी. चयन समिति के सदस्य ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, 'विश्व कप के दौरान कोई भी चयनकर्ता बॉक्स में नहीं बैठा था, जहां भारतीय कप्तान की पत्नी बैठी थीं और यह बिल्कुल बकवास, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक दावा है.'
वहीं, अनुष्का ने इससे भी ज्यादा गुस्से में बयान जारी किया. उन्होंने कहा, 'इस तरह के दुर्भावनापूर्ण झूठ का नया संस्करण ये है कि विश्व कप के मैचों के दौरान चयनकर्ताओं ने मुझे चाय परोसी थी. मैं विश्व कप के दौरान एक मैच में आई थी और 'फैमिली बॉक्स' में बैठी थी, चयनकर्ताओं वाले बॉक्स में नहीं जैसा कि बताया जा रहा है, लेकिन सच कहां मायने रखता है, जब यह सहूलियत की बात हो तो.' इंजीनियर के दावे पर उन्होंने जवाब दिया, 'अगर आप चयन समिति और उनकी काबिलियत पर टिप्पणी करना चाहते हो तो कृपया ऐसा कीजिये, क्योंकि ये आपकी राय है, लेकिन अपने दावे को साबित करने या फिर अपनी राय को सनसनीखेज बनाने के लिए मेरा नाम इसमें मत घसीटिये.
मैं किसी को भी अपने नाम का इस्तेमाल इस तरह की बातों में नहीं करने दूंगी.'
अनुष्का शर्मा ने बीते विवादों के बारे में भी इस बयान में बात कीं. आखिर में उन्होंने कहा, 'और जानकारी के लिए बता दूं, मैं कॉफी पीती हूं.'