ETV Bharat / sitara

अनुषा दांडेकर का खुलासा, Ex बॉयफ्रेंड को दिया था धोखा, शेयर किया दर्द भरा किस्सा - Anusha Dandekar chat session

मॉडल और वीजे अनुषा दांडेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अनुषा ने सोशल मीडिया पर एक चैट सेशन में किसी को धोखा देने की बात बताई है.

अनुषा दांडेकर
अनुषा दांडेकर
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 7:20 PM IST

हैदराबाद : मॉडल और वीजे अनुषा दांडेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियां बंटोरती हैं. अनुषा अफेयर के चलते अधिकतर चर्चा में रही हैं. अनुषा पहले टीवी एक्टर करण कुंद्रा और फिर जेशन शाह संग सुर्खियों में आई थीं. अनुषा की दोनों रिलेशनशिप टूट चुकी हैं और वह सिंगल हैं. अब अनुषा ने यह कहकर सुर्खियां बंटोर ली है कि उन्होंने भी किसी को धोखा दिया था.

अनुषा दांडेकर ने सोशल मीडिया सेशन पर यह सनसनीखेज खुलासा किया है. इंस्टाग्राम पर एक चैट सेशन के जरिए वह अपने फैंस से जुड़ीं. फैंस के सवाल और अनुषा के जवाबों में से यह बात निकलकर आई है. दरअसल, एक यूजर ने पार्टनर को धोखा देने पर सवाल किया था. इस पर अनुषा ने बताया कि जब वह 20s की शुरुआत में थी तो उन्होंने ऐसा किया था.

अनुषा दांडेकर
अनुषा दांडेकर

अनुषा दांडेकर ने जवाब दिया, 'जब मैं 20s की शुरुआत में थी तो टूट चुकी थी, हताश थी और खुद को ही ढूंढने की कोशिश में लगी हुई थी. कोई बहानेबाजी नहीं, सिर्फ सच बता रही हूं. मैंने तुरंत ही उस इंसान को बता दिया था कि मैंने उसे धोखा दिया और रिश्ता तोड़ दिया. उसके बाद हम बेस्ट फ्रेंड्स बन गए और आज भी अच्छे दोस्त की तरह हैं.'

सोशल मीडिया चैट सेशन में एक यूजर ने अनुषा के हालिया रिलेशनशिप स्टेटस भी पर सवाल किया. इस पर अनुषा ने जवाब दिया, 'सिंगल, सेक्सी और फ्री हैं और खुद का पैसा कमा रही हूं.' गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही अनुषा और जेशन शाह का ब्रेकअप हुआ है. ब्रेकअप के दौरान अनुषा कोई भी बयान देने से बची रही थीं.

अनुषा दांडेकर ने जेशन शाह से पहले टीवी एक्टर करण कुंद्रा को डेट किया था. बता दें. करण कुंद्रा इन दिनों सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 के घर में हैं. हाल ही में करण ने घर के एक सदस्य शमिता शेट्टी को अनुषा संग बेक्रअप के बारे में बताया था. इसके बाद अनुषा ने भी बिना नाम लिए एक पोस्ट के जरिए तंज कसा था.

इसके अलावा इस चैट सेशन में अनुषा ने अपनी जीवन के बुरे समय को भी हाइलाइट किया. अनुषा ने बताया कि वह 16 साल की थी और उन्हें ब्रेस्ट में दिक्कतें हो गई थीं. अनुषा ने कहा कि वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि आस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान उन्होंने यह सीखा था कि ब्रेस्ट में गांठें होने पर क्या सावधानियां बरतें और इसकी जांच कैसे करें. अनुषा ने आगे बताया कि सर्जरी के जरिए गांठें निकाली गईं और इस दौरान उनकी हालत बहुत गंभीर थी.

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने बहन संग कॉपी किया अक्षय कुमार का स्टाइल, लिखा- साइड वाला स्वैग

हैदराबाद : मॉडल और वीजे अनुषा दांडेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियां बंटोरती हैं. अनुषा अफेयर के चलते अधिकतर चर्चा में रही हैं. अनुषा पहले टीवी एक्टर करण कुंद्रा और फिर जेशन शाह संग सुर्खियों में आई थीं. अनुषा की दोनों रिलेशनशिप टूट चुकी हैं और वह सिंगल हैं. अब अनुषा ने यह कहकर सुर्खियां बंटोर ली है कि उन्होंने भी किसी को धोखा दिया था.

अनुषा दांडेकर ने सोशल मीडिया सेशन पर यह सनसनीखेज खुलासा किया है. इंस्टाग्राम पर एक चैट सेशन के जरिए वह अपने फैंस से जुड़ीं. फैंस के सवाल और अनुषा के जवाबों में से यह बात निकलकर आई है. दरअसल, एक यूजर ने पार्टनर को धोखा देने पर सवाल किया था. इस पर अनुषा ने बताया कि जब वह 20s की शुरुआत में थी तो उन्होंने ऐसा किया था.

अनुषा दांडेकर
अनुषा दांडेकर

अनुषा दांडेकर ने जवाब दिया, 'जब मैं 20s की शुरुआत में थी तो टूट चुकी थी, हताश थी और खुद को ही ढूंढने की कोशिश में लगी हुई थी. कोई बहानेबाजी नहीं, सिर्फ सच बता रही हूं. मैंने तुरंत ही उस इंसान को बता दिया था कि मैंने उसे धोखा दिया और रिश्ता तोड़ दिया. उसके बाद हम बेस्ट फ्रेंड्स बन गए और आज भी अच्छे दोस्त की तरह हैं.'

सोशल मीडिया चैट सेशन में एक यूजर ने अनुषा के हालिया रिलेशनशिप स्टेटस भी पर सवाल किया. इस पर अनुषा ने जवाब दिया, 'सिंगल, सेक्सी और फ्री हैं और खुद का पैसा कमा रही हूं.' गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही अनुषा और जेशन शाह का ब्रेकअप हुआ है. ब्रेकअप के दौरान अनुषा कोई भी बयान देने से बची रही थीं.

अनुषा दांडेकर ने जेशन शाह से पहले टीवी एक्टर करण कुंद्रा को डेट किया था. बता दें. करण कुंद्रा इन दिनों सलमान खान के टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 के घर में हैं. हाल ही में करण ने घर के एक सदस्य शमिता शेट्टी को अनुषा संग बेक्रअप के बारे में बताया था. इसके बाद अनुषा ने भी बिना नाम लिए एक पोस्ट के जरिए तंज कसा था.

इसके अलावा इस चैट सेशन में अनुषा ने अपनी जीवन के बुरे समय को भी हाइलाइट किया. अनुषा ने बताया कि वह 16 साल की थी और उन्हें ब्रेस्ट में दिक्कतें हो गई थीं. अनुषा ने कहा कि वह खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि आस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान उन्होंने यह सीखा था कि ब्रेस्ट में गांठें होने पर क्या सावधानियां बरतें और इसकी जांच कैसे करें. अनुषा ने आगे बताया कि सर्जरी के जरिए गांठें निकाली गईं और इस दौरान उनकी हालत बहुत गंभीर थी.

ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने बहन संग कॉपी किया अक्षय कुमार का स्टाइल, लिखा- साइड वाला स्वैग

Last Updated : Nov 1, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.