मुंबईः फिल्मनिर्माता अनुराग कश्यप ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को सपोर्ट करते हुए इंडिगो एयरलाइन्स से सफर करने को मना कर दिया है. उन्होंने इंडिगो की बजाय विस्तारा एयरलाइंस को चुना.
कश्यप ने सोमवार को ट्वीट किया, 'indigo6e को न और @airvistara... @kunalkamra के सपोर्ट में.'
कश्यप कामरा के सपोर्ट में तब आए जाए उन्हें 4 एयरलाइन्स में सफर करने से बैन कर दिया. जिनमें इंडिगो, एयर इंडिया, गो एयर और स्पाइस जेट शामिल हैं. कुछ ही दिनों पहले कामरा को मशहूर न्यूज एंकर अर्नब गोस्वामी से इंडिगो फ्लाइट के दौरान बातचीत करने की कोशिश के लिए बैन कर दिया गया था.
-
No @IndiGo6E .. on @airvistara .. in solidarity with @kunalkamra88 pic.twitter.com/HagCufQf34
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">No @IndiGo6E .. on @airvistara .. in solidarity with @kunalkamra88 pic.twitter.com/HagCufQf34
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 3, 2020No @IndiGo6E .. on @airvistara .. in solidarity with @kunalkamra88 pic.twitter.com/HagCufQf34
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) February 3, 2020
पढ़ें- भारतीय सिनेमा की बात सत्यजीत रे के साथ शुरू होती है : अनुराग कश्यप
अनर्ब के प्रति कामरा के व्यवहार से कुछ दिनों बाद ही उन्हें 6 महीने के लिए इंडिगो ने सफर करने से बैन कर दिया.
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म निर्माता ने कोलकाता में इंडिगो को बॉयकॉट करने का अपने फैसले के बारे में बात की.
कश्यप ने कहा, 'मरा के बैन होने के बाद आयोजकों ने मेरा टिकर इंडिगो में कराया था, मैंने आयोजकों को बताया कि मैं इंडिगो से सफर नहीं करूंगा. मैंने उन्हें बताया कि मैं एयरलाइन्स से इसलिए सफर नहीं करूंगा क्योंकि उन्हें बेतुके कारण से बैन लगाया है. मेरा यह है कि मैं कुछ कर तो नहीं सकता लेकिन अपना विरोध जरूर दर्ज करा सकता हूं, तो मैं इंडिगो से सफर नहीं करूंगा.'
निर्माता हाल ही में 5वें दमदम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे.
इनपुट्स- आईएएनएस