ETV Bharat / sitara

PM को खत लिखने के बाद अनुराग कश्यप को मिली जान से मारने की धमकी - mumbai police

24 जुलाई को 49 सेलेब्स द्वारा पीएम मोदी को देश में चल रहे मॉब लिंचिंग को लेकर चिंता जाहिर करते हुए लिखे गए ओपन लेटर में अनुराग कश्यप भी शामिल थे. परिणामस्वरूप अब उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है.

kashyap
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 9:28 AM IST

मुंबईः जाने माने फिल्ममेकर जो अपने तरह की फिल्मों और हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं, उन्हें पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है.


दरअसल, अनुराग कश्यप उन 49 सेलेब्स में से एक हैं, जिन्होंने 24 जुलाई को देश में लगातार हो रहे जाति और धर्म के नाम पर मॉब लिंचिंग पर चिंता जाहिर की और पीएम मोदी को एक ओपन लेटर लिखा था.

इस लेटर के लिखने के बाद कल 62 अन्य सेलेब्स ने पहले लिखे गए ओपन लेटर को काउंटर किया. उन्होंने खत में 49 सेलेब्स को 'मौकापरस्त बताते हुए इसे देश को बदनाम करने की साजिश बताई.'

मगर मामला सिर्फ पत्र लिखकर अपना गुस्सा जाहिर करने या पक्ष रखने तक ही नहीं रह गया है. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप को इस पत्र प्रकरण के चलते डेथ थ्रेट का सामना भी करना पड़ा.

पढ़ें- 49 सेलिब्रिटीज का PM को पत्र, मॉब लिंचिंग के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग



एक टवीटर यूजर ने अनुराग को ये बताते हुए धमकी दी कि उसने 'अपनी शॉटगन और राइफल अभी साफ की है और वो डायरेक्टर के सामने आने का इंतजार कर रहा है.'

हालांकि, अनुराग को भी इसका जवाब देने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. डायरेक्टर ने ये धमकी भरा टवीट मुंबई पुलिस को शेयर किया और मुंबई पुलिस ने भी अनुराग को जवाब देने में समय नहीं लिया.

मुंबई पुलिस ने लिखा, "साइबर पुलिस को अकाउंट की डिटेल्स भेज दी गई है. आपसे रिक्वेस्ट है कि लीगल एक्शन शुरू करने के लिए आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करा दें."

anurag kashyap
mumbai police reply



डायरेक्टर ने मुंबई पुलिस को शुक्रिया कहते हुए रिप्लाई दिया, "खैर, मैं @मुंबई पुलिस @महा साइबर @ब्रिजेश सिंह का शुक्रिया करना चाहता हूं. जिन्होंने FIR कराने के साथ ही मेरी मदद की. उम्दा सपोर्ट और प्रक्रिया को शुरू करने के लिए बहुत धन्यवाद. शुक्रिया @देव_फडनवीस और शुक्रिया नरेंद्र मोदी सर. एक बाप के तौर पर मैं अब ज्यादा सुपक्षित हूं."

खैर वर्कफ्रंट पर अनुराग, भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू स्टारर 'सांड की आंख' प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसे डायरेक्ट किया है तुषार हिरांदानी ने. फिल्म 25 अक्टूबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.

मुंबईः जाने माने फिल्ममेकर जो अपने तरह की फिल्मों और हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं, उन्हें पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है.


दरअसल, अनुराग कश्यप उन 49 सेलेब्स में से एक हैं, जिन्होंने 24 जुलाई को देश में लगातार हो रहे जाति और धर्म के नाम पर मॉब लिंचिंग पर चिंता जाहिर की और पीएम मोदी को एक ओपन लेटर लिखा था.

इस लेटर के लिखने के बाद कल 62 अन्य सेलेब्स ने पहले लिखे गए ओपन लेटर को काउंटर किया. उन्होंने खत में 49 सेलेब्स को 'मौकापरस्त बताते हुए इसे देश को बदनाम करने की साजिश बताई.'

मगर मामला सिर्फ पत्र लिखकर अपना गुस्सा जाहिर करने या पक्ष रखने तक ही नहीं रह गया है. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप को इस पत्र प्रकरण के चलते डेथ थ्रेट का सामना भी करना पड़ा.

पढ़ें- 49 सेलिब्रिटीज का PM को पत्र, मॉब लिंचिंग के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग



एक टवीटर यूजर ने अनुराग को ये बताते हुए धमकी दी कि उसने 'अपनी शॉटगन और राइफल अभी साफ की है और वो डायरेक्टर के सामने आने का इंतजार कर रहा है.'

हालांकि, अनुराग को भी इसका जवाब देने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. डायरेक्टर ने ये धमकी भरा टवीट मुंबई पुलिस को शेयर किया और मुंबई पुलिस ने भी अनुराग को जवाब देने में समय नहीं लिया.

मुंबई पुलिस ने लिखा, "साइबर पुलिस को अकाउंट की डिटेल्स भेज दी गई है. आपसे रिक्वेस्ट है कि लीगल एक्शन शुरू करने के लिए आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करा दें."

anurag kashyap
mumbai police reply



डायरेक्टर ने मुंबई पुलिस को शुक्रिया कहते हुए रिप्लाई दिया, "खैर, मैं @मुंबई पुलिस @महा साइबर @ब्रिजेश सिंह का शुक्रिया करना चाहता हूं. जिन्होंने FIR कराने के साथ ही मेरी मदद की. उम्दा सपोर्ट और प्रक्रिया को शुरू करने के लिए बहुत धन्यवाद. शुक्रिया @देव_फडनवीस और शुक्रिया नरेंद्र मोदी सर. एक बाप के तौर पर मैं अब ज्यादा सुपक्षित हूं."

खैर वर्कफ्रंट पर अनुराग, भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू स्टारर 'सांड की आंख' प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसे डायरेक्ट किया है तुषार हिरांदानी ने. फिल्म 25 अक्टूबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.

Intro:Body:

PM को खत लिखने के बाद अनुराग कश्यप को मिली जान से मारने की धमकी



मुंबईः जाने माने फिल्ममेकर जो अपने तरह की फिल्मों और हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं, उन्हें पिछले दिनों सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है.

दरअसल, अनुराग कश्यप उन 49 सेलेब्स में से एक हैं, जिन्होंने 24 जुलाई को देश में लगातार हो रहे जाति और धर्म के नाम पर मॉब लिंचिंग पर चिंता जाहिर की और पीएम मोदी को एक ओपन लेटर लिखा था.

इस लेटर के लिखने के बाद कल 62 अन्य सेलेब्स ने पहले लिखे गए ओपन लेटर को काउंटर किया. उन्होंने खत में 49 सेलेब्स को 'मौकापरस्त बताते हुए इसे देश को बदनाम करने की साजिश बताई.'

मगर मामला सिर्फ पत्र लिखकर अपना गुस्सा जाहिर करने या पक्ष रखने तक ही नहीं रह गया है. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप को इस पत्र प्रकरण के चलते डेथ थ्रेट का सामना भी करना पड़ा.

एक टवीटर यूजर ने अनुराग को ये बताते हुए धमकी दी कि उसने 'अपनी शॉटगन और राइफल अभी साफ की है और वो डायरेक्टर के सामने आने का इंतजार कर रहा है.'

हालांकि, अनुराग को भी इसका जवाब देने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. डायरेक्टर ने ये धमकी भरा टवीट मुंबई पुलिस को शेयर किया और मुंबई पुलिस ने भी अनुराग को जवाब देने में समय नहीं लिया.

मुंबई पुलिस ने लिखा, "साइबर पुलिस को अकाउंट की डिटेल्स भेज दी गई है. आपसे रिक्वेस्ट है कि लीगल एक्शन शुरू करने के लिए आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करा दें."

डायरेक्टर ने मुंबई पुलिस को शुक्रिया कहते हुए रिप्लाई दिया, "खैर, मैं @मुंबई पुलिस @महा साइबर @ब्रिजेश सिंह का शुक्रिया करना चाहता हूं. जिन्होंने FIR कराने के साथ ही मेरी मदद की. उम्दा सपोर्ट और प्रक्रिया को शुरू करने के लिए बहुत धन्यवाद. शुक्रिया @देव_फडनवीस और शुक्रिया नरेंद्र मोदी सर. एक बाप के तौर पर मैं अब ज्यादा सुपक्षित हूं."

खैर वर्कफ्रंट पर अनुराग, भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू स्टारर 'सांड की आंख' प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसे डायरेक्ट किया है तुषार हिरांदानी ने. फिल्म 25 अक्टूबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.