हैदराबाद : हाल ही में टीवी के बड़े कलाकार अनुपम श्याम (Anupam Shyam) का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया था. अब अनुपम के भाई अनुराग ने सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) पर बड़ा आरोप लगाया है. अनुपम के भाई ने बताया कि उन्होंने आमिर खान को फोन मिलाया था, लेकिन एक्टर ने फोन नहीं उठाया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, दिवंगत अभिनेता अनुपम श्याम के भाई अनुराग ने सुपरस्टार आमिर खान पर आरोप लगाया है कि एक्टर ने उनके भाई को मदद का आश्वासन दिया था, लेकिन जब एक्टर को फोन मिलाया गया, तो उन्होंने कॉल अटेंड ही नहीं किया.
इंटरव्यू में अनुपम के भाई ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उनके भाई टीवी सीरियल 'मन की आवाज : प्रतिज्ञा' के बंद होने से परेशान थे और भारी तनाव के कारण उनके मल्टी ऑर्गेन फेल होने लगे थे.
उन्होंने आगे बताया कि उनके भाई ने फिल्म 'लगान' में आमिर खान के साथ काम किया था. अनुपम बीते कई समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. उनके निधन एक हफ्ते पहले ही हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अनुराग ने आगे बताया, 'आमिर खान ने हमें आश्वासन दिया था कि वह उनकी मदद करेंगे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए, क्योंकि कुछ महीनों के बाद ही उन्होंने हमारे कॉल अटेंड करना बंद कर दिया था.'
बता दें, इन दिनों आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्म के शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिससे यह खुलासा हुआ था कि फिल्म में साउथ एक्टर नागा चैतन्य भी अहम किरदार में हैं.
ये भी पढे़ं : सचिन के बाद सलमान से मिलीं मीराबाई चानू, बोलीं- 'ये सपना भी सच हो गया'